मामूली बात में एक युवक की हत्या, कोतरा रोड पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

रायगढ़। जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है, जिसने क्षेत्र में हलचल मचा दी है। पतरापाली गांव में सोमवार रात एक मामूली विवाद ने उस समय गंभीर मोड़ ले लिया, जब एक ग्रामीण ने गैंती से वार कर दिया, जिससे एक युवक की जान चली गई। इस घटना ने स्थानीय निवासियों को दहशत में डाल दिया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय दिलेश्वर उरांव, जो पतरापाली का निवासी था, सोमवार शाम को अपने घर से निकला और देर रात तक वापस नहीं आया। उसके दोस्तों, राजू शर्मा और परमेश्वर सतनामी ने सुबह दिलेश्वर के पिता को सूचित किया कि वे सभी रात करीब 11 बजे तालाब के पास शराब का सेवन कर रहे थे। उसी दौरान, राम उरांव नामक एक ग्रामीण साइकिल पर घर जा रहा था, जिसे दिलेश्वर ने नशे की हालत में रोका। इस पर उनके बीच बहस हो गई। दिलेश्वर ने राम उरांव को 3-4 थप्पड़ मारे, जिससे आक्रोशित राम ने घर जाकर गैंती उठाई और वापस आकर दिलेश्वर के सिर पर वार किया। इस हमले में दिलेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद, राम उरांव ने दिलेश्वर के दोस्तों को भी धमकाया, जिसके बाद वे भाग गए। घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद दिलेश्वर के पिता बुधुराम घटना स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बेटे का शव पाया। इसके बाद उन्होंने कोतरा रोड थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राम उरांव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया कि राम ने घटना के बाद अपने रिश्तेदार लक्ष्मी के पास जाकर गैंती छिपाने को कहा था। प्रभारी सीएसपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here