रायगढ़, 26 जनवरी 2023/ 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित सृजन सभाकक्ष में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों से भेंट की और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सीईओ श्री मिश्रा ने कहा कि गणतंत्र दिवस भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिन है। इस दिन भारत एक लोकतांत्रिक और संवैधानिक राष्ट्र बन गया था। हमारा संविधान सभी देशवासियों को समानता का मूल अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि हम सब महत्वपूर्ण पदों पर आसीन है और इसकी सही पहचान तब होगी जब हम पूरे समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इसके लिए हमें अपने कार्य में लोगों की समस्याओं व उसके त्वरित निराकरण के लिए संवेदनशीलतापूर्वक कार्य करना होगा। जिससे लोगों को समय पर उनकी समस्याओं का समाधान मिले।
संयुक्त कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे ने कहा कि 26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए गौरवपूर्ण है। भारत का संविधान सभी को बराबर का अवसर देता है। उन अधिकारों व सिद्धांतो को लागू करने में हमें अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिये। डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश मोर ने उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज हम 74 वें गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए यहां एकत्र हुए है। यह दिन भारतीय इतिहास में विशेष स्थान रखता है। आज ही के दिन भारतीय संविधान लागू किया गया था। हम सभी को मिलकर कोशिश करनी चाहिए कि अपना देश और भी बेहतर बन सके। इसके लिए हम संकल्प ले कि अपने दिनचर्या में सुधार लाये और नियमित रूप से अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें।
इस दौरान श्री डीकाराम शेष, व्याख्याता श्रीमती रंजीत कौर घई एवं स्टेनो टायपिस्ट श्रीमती वंदना झरिया ने गीत व वक्तव्यों के माध्यम से अपनी बात रखी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय, जिला परिवहन अधिकारी श्री दुष्यंत रायस्त, ज्वाईंट कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर वेरनादत्त एक्का, डिप्टी कलेक्टर श्री एस.के.कंवर सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
सीईओ श्री मिश्रा ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर सृजन सभाकक्ष में जिला कार्यालय में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें कलेक्टर कार्यालय रायगढ़ से श्री प्रीतियेश साहू, श्री किरीतराम राठिया, सुश्री रंजितादास शामिल है। इसी तरह पुलिस अधीक्षक कार्यालय से श्री प्रताप शेखर बेहरा, महिला आरक्षक पुष्पा सहिस, जिला पंचायत से श्री लोकनाथ जेना, श्री जय कुमार पटेल, स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधिकारी डॉ.रजनी नायक, डॉ.संतराम पैंकरा, श्रीमती सुनिता नायर, शिक्षा विभाग से श्री शैलेन्द्र कुमार कर्ण, व्याख्याता श्रीमती रंजीत कौर घई, आयुर्वेद कार्यालय से श्री हीरालाल, नगर निगम कार्यालय से श्री ऋषि कुमार मनहर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से श्री कुंज बिहारी यादव, पशु चिकित्सा विभाग से श्री छत्तर सिंह, जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना रायगढ़ से श्री श्रवण कुमार लक्ष्में, कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग से प्रेमशीला मिश्रा, बिबिया गुलाब, उप पंजीयक सहकारी संस्थाए से श्री कृष्णचंद्र सिदार, खाद्य विभाग से सुश्री श्वेता यादव, भू-अभिलेख शाखा से श्री नवीन एक्का एवं श्री बाबूलाल माली, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा से श्री जयन्त कुमार बनाफर, कृषि विभाग से श्री रामधन सिंह राठिया एवं श्री शिवचरण दिवाकर, जनपद पंचायत पुसौर से श्री नारायण देवांगन, आदिवासी विकास विभाग से श्री उम्मेदराम यादव, जिला परियोजना लाईवलीहुड कालेज श्री आमोद पटेल, जिला सूचना विज्ञान केन्द्र से श्री राजीव कुमार साव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग से श्री ताराकांत प्रधान, उषा सिदार एवं श्री देव अवतार चौधरी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग से श्रीमती रेवती नायक, जिला जेल रायगढ़ से श्री श्रवण कुमार पैंकरा, वनमंडलाधिकारी कार्यालय रायगढ़ से श्रीमती प्रेमा तिर्की एवं उद्यान विभाग से श्री लेखराम पटेल तथा श्री अशोक गोयल शामिल थे।