रायगढ़, 13 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देश पर लॉक डाउन के दौरान शहर में अब सब्जियों की होम डिलीवरी भी चालू की जा रही है। इसके लिए नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने सब्जी विक्रेताओं को क्षेत्र व वार्डों के अनुसार अधिकृत करते हुए पहचान पत्र जारी किया हैं। इसके अतिरिक्त दवाइयों, फल व आटा के कुछ विक्रेताओं को भी डिलीवरी के लिए अधिकृत किया गया है। इसके साथ ही पहले से हो रहे राशन व दूध की होम डिलीवरी का दायरा बढ़ाते हुए अन्य विक्रेताओं को भी इसमें जोड़ा गया है। होम डिलीवरी का कार्य सुबह 05 से दोपहर 12 बजे के बीच होगा। सभी विक्रेताओं के लिए उनके व्यवसाय के इलाकों के अनुसार क्षेत्र व वार्ड निर्धारित कर दिए गए हैं। जिन वाहनों के द्वारा डिलीवरी की जाएगी उसके लिए भी पास जारी किए गए हैं। शहर के लोग अपने क्षेत्र के विक्रेताओं के जारी किए गए नंबर पर कॉल कर सामान की डिलीवरी करा सकते है।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि लॉक डाउन में लोगों तक रोजमर्रा की जरूरत का सामान पहुंचाने तथा लॉक डाउन में ढील के दौरान भीड़ कम हो इसलिए यह व्यवस्था बनाई गई है। लोगों से अपील है कि यथा संभव होम डिलीवरी के माध्यम से सामान मंगवाएं, घर से निकलने व भीड़ में जाने से बचें। जिससे कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए लगाए गए लॉक डाउन का उद्देश्य पूर्ण हो और संक्रमण प्रसार की संभावनाओं को क्षीण करते हुए खतम किया जा सके।
सब्जी विक्रेताओं की सूची
वार्ड नं.14 पूछापारा-लखपति काहिरा बुकिंग हेतु मोबा.नंबर 9926950702, वार्ड नं.30 मौदहापारा-श्री राजेश्वर बरेठ-7477041212, वार्ड नं.31 जूटमिल-श्री अमरजीत साहू 9826157432, वार्ड नं.4 जगतपुर में श्री ननकी राम भारती-8827465104, श्री मनीष कुमार-9399971853 एवं श्री श्याम काटजू-9926148955, वार्ड नं.22 में श्री कैलाश छबलानी-9770131313, वार्ड नं.3 रामभांठा में श्री मनोज कुमार टंडन-9981891429 एवं श्री सनुज टंडन-9752969287, वार्ड नं.30 मौदहापारा में श्री धन्नु बरेठ-9039788338, वार्ड नं.31 जूटमिल में श्री रोशन कुमार साहू 9826157432, बोईरदादर कृष्णवाटिका में श्री हरिहर साहू-8815665940, वार्ड नं.20 तुर्कापारा में श्री भुवनेश्वर देवांगन-8319741393 एवं भरत लाल देवांगन-8305890658, राजापारा में श्री वेदपती पटेल-8827975573, भजनडीपा से बैकुण्ठपुर में श्री सुनील पटेल-8839182058, बंगलापारा में श्री गजानन साव-9165618011, बांजीनपाली से टीवी टॉवर तक श्री अनिल कुमार साव-8839222309, शहीद चौक में श्री नरेश साहू-9981638169 एवं 9131543004, नया गंज कोष्टापारा मेें श्री रवि देवांगन-8120856626, शिवानगर केवड़ाबाड़ी में श्री सोनू शुक्ला-7024677607, भक्तिनडीपा नवापारा में श्री दयाराम साहू-9770050735, राजीव गांधी नगर में श्री सुखीलाल साहू-7024107324, चांदनी चौक में श्री मोहम्मद तवरेज-7724050999 एवं श्री मोहम्मद हसन-6267398979, शिवानगर बस स्टैण्ड में श्री खुशीराम साहू-9993535258, बंगलापारा में श्री आशीष चौहान-9131445192, इंदिरा नगर रायगढ़ में श्री सलमान खान-7999753467 एवं इमरान कुरैसी-9109791115, वार्ड क्र.21, 22 एवं 23 में श्री सनत कुमार शुक्ला एवं श्री रतन चौहान-9424180057, वार्ड नं.22 एवं 23 में श्री राजकुमार जायसवाल-7000373335, श्री हेमन्त जायसवाल-7000375158, श्री धनीराम साहू-8085475696 एवं श्री योगेश जायसवाल-9753300673, फ्रैण्डस कालोनी, पार्क एवेन्यू एवं कृष्णा बिहार कालोनी रायगढ़ में श्री नीरज सिंह-7869000927 एवं श्री मुकेश कुमार सिंह-7000209144, इंदिरा नगर देवारपारा रायगढ़ में श्री धनादास महंत-9685522717 शामिल है।
राशन विक्रेताओं की सूची
वार्ड नं.32 जूटमिल मेन रोड श्री लोचन प्रसाद दुबे-6265610847, श्री सुरेन्द्र कुमार कुलदीप-7987261041, श्री हेमसागर अग्रवाल-9827116865 एवं श्री सुमीत चौहान-6266562208, वार्ड नं.32 फटहामुड़ा में श्री ब्रम्हदत्त शर्मा-8319037005, केलो विहार में श्री बंटी जायसवाल-8962798870, इंदिरा नगर रायगढ़ में श्री राकेश कुमार यादव-9425575648, कोष्टापारा पैलेस रोड में श्री रामजी लाल देवांगन-8717853397, श्री राहुल देवांगन-9630471005 एवं श्री अरविन्द देवांगन-9300720093, तेलीपारा चांदनी चौक में श्री गोविन्द साहू-7000385304 एवं श्री राम गोपाल साहू-9301145100, केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड में श्री राकेश साहू-7000221478, शिवानगर बस स्टैण्ड में श्री विजय साहू-9993775075, नया गंज गुरूनानक रोड में श्री भूषण देवांगन-9131574233, बंगलापारा रायगढ़ में-9301385218 एवं दरोगापारा रायगढ़ में श्री शारदा गहलौत किराना-9926149984 शामिल है।
दुध विक्रेताओं की सूची
बैकुण्ठपुर सत्तीगुड़ी चौक में कामधेनु डेयरी से श्री रवि दीक्षित, श्री हर्ष निषाद एवं श्री दीपम देवता-700491123, बस डिपो रायगढ़ में श्री अभिषेक सिंह ठाकुर-9303869777, सत्तीगुड़ी चौक में श्री पुरूषोत्तम पटेल-9826752906, वार्ड नं. 14 में श्री सुरेश अग्रवाल-9691463689, शिवानगर बस स्टैण्ड में श्री राहुल साहू-7000091210, वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 में श्री संतोष कुमार गुप्ता एवं श्री मनीष कुमार गुप्ता-9752856634 शामिल है।
आटा चक्की की सूची
सोनारपारा भक्तिगली में नामदेव आटा चक्की श्री सदानंद नामदेव-9826752929, श्री राजू बेहरा एवं श्री सागर थवाईत-7987456303 शामिल है।
दवा विक्रेताओं की सूची
रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र भवानी मेडिकल स्टोर श्री राजेश शर्मा, श्री रामचरण आदित्य, श्री अमरजीत महंत एवं तेजस्वी शर्मा-9993819371 एवं सिविल लाईन कलेक्टर बंगला के सामने सिटी केमिस्ट श्री प्रशांत ठाकुर-8319501704, 07762-222402 शामिल है।
फल विक्रेताओं की सूची
वार्ड क्रमांक 7 लक्ष्मीपुर श्री शेख नियाजुद्दीन, श्री सदरूद्दीन एवं श्री सिराजुद्दीन-9039961074 एवं 9039810484 शामिल है।