इस दिवाली अगर आप भी दमदार एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताने जा रहे है जो आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकती हैं-
इस समय लोगों को एसयूवी कारें खूब पसंद आ रही हैं और पिछले कुछ समय में नई एसयूवी कारों की लॉन्चिंग ने इस क्रेज को और बढ़ा दिया है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन एसयूवी कारों के बारे में जिन्होंने मार्केट को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है.
हुंडई क्रेटा
यह एक फुल एसयूवी जिसे खरीदने पर आप विचार कर सकते हैं और इसीलिए, ये इस समय अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी है. जिसमें डीजल/पेट्रोल इंजन के साथ हर बजट और जरूरत के अनुरूप विभिन्न गियरबॉक्स विकल्प उपलब्ध है. क्रेटा, मजबूत ब्रांड के साथ सही आकार और फीचर्स का बढ़िया कांबिनेशन है. हमारे हिसाब से 1.5 आईवीटी पेट्रोल वैरिएंट बेहतर विकल्प है, जबकि डीसीटी टर्बो, हाई परफार्मेंस के लिए बढ़िया विकल्प है.
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा हाइब्रिड
नई ग्रैंड विटारा सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट एसयूवी है और इस सेगमेंट में अन्य कोई एसयूवी नहीं है जो इतने ज्यादा फीचर्स के साथ मजबूत हाइब्रिड तकनीक से लैस है. इसकी स्मूथनेस, परफॉर्मेंस और माइलेज के कारण हमें ग्रैंड विटारा पसंद है. मारुति सुजुकी का यह सबसे अच्छा और सबसे नया प्रीमियम प्रोडक्ट है.
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स
Nexon EV इस समय खरीदने के लिए सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक कार है और अच्छी रेंज के साथ-साथ अच्छी कीमत होने के कारण सबसे लोकप्रिय भी है. बड़े बैटरी पैक के साथ इसका नया वर्जन रेंज में सुधार लाता है, साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं. इसकी चलने की लागत भी पारंपरिक ईंधन वाली कारों की तुलना में बहुत कम है.
फॉक्सवैगन ताइगुन
यह भारत में सबसे सुरक्षित एसयूवी और सबसे सुरक्षित कार भी है, जो लोकप्रिय 1.0 TSI वैरिएंट सहित अपने दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है. साथ ही इस कार को GNCAP से 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है. वहीं ताइगुन जीटी में 1.5 टीएसआई के साथ एक हाई परफार्मेंस पावरट्रेन है जो तकनीकी रूप से सबसे उन्नत और अपने सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली इंजनों में से एक है.
जीप मेरिडियन
यह बड़ी 7-सीटर SUV लग्जरी होने के साथ-साथ अपनी ऑफ-रोड क्षमता का भी बेहतर प्रदर्शन करती है. मेरिडियन ने हमें अपने लुक्स, क्वालिटी और ऑफ-रोड क्षमता और इंटीरियर के साथ के साथ काफी प्रभावित किया है, जो इसे अन्य एसयूवी से अलग बनाता है. मेरिडियन अपने ब्रांड और एक बड़ी एसयूवी के रूप में मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाती है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
स्कॉर्पियो एन महिंद्रा और स्कॉर्पियो के ब्रांड नाम को और अधिक ऊंचाई पर ले गई है. यह एक हार्डकोर ऑफ-रोड एसयूवी है और इसमें अधिक प्रीमियम इंटीरियर के साथ इंजन लाइन-अप भी काफी मजबूत दिया गया है. अपने डीजल इंजन और ऑफ-रोड क्षमता के साथ महिंद्रा इस प्राइस सेगमेंट में स्कॉर्पियो एन प्रीमियम एसयूवी को एक नए स्तर पर लेकर जाती है.