केशला धान खरीदी केन्द्र में 1 करोड़ से अधिक का फर्जीवाड़ा, समिति प्रभारी, फड प्रभारी एवं वरदाना प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रायगढ़। 15 फरवरी को उप पंजीयक रायगढ़ द्वारा सेवा सहकारी समिति मर्यादित केशला के समिति प्रभारी, फड प्रभारी एवं वरदाना प्रभारी द्वारा फर्जी रूप से धान खरीदी के संबंध में दिए गए आवेदन पत्र पर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है । उप पंजीयक रायगढ़ के आवेदन अनुसार जांच में पता चला कि समिति प्रबंधक ब्रजेश गुप्ता पिता प्यारे लाल गुप्ता ग्राम मिडमीडा, फड प्रभारी सुरेन्द्र गुप्ता पिता प्यारे लाल गुप्ता ग्राम डूमरमुडा एवं वरदाना प्रभारी श्री परमेश्वर गुप्ता पिता आनंद गुप्ता ग्राम डूमरमुडा चौकी जूटमिल रायगढ के द्वारा फर्जी धान खरीदी कर 3965.8 क्विंटल धान रखा गया था जो फर्जी पाया गया जिसका शासकीय मुल्य 2500 रू. प्रति क्विंटल की दर से 9914500 रू. का है एवं 1930 नये बोरी का मुल्य 54 रू. के दर से 104220 रू. है । इस प्रकार कुल 10018720 रू. की आर्थिक क्षति शासन को पहुंचायी गई है। ब्रजेश गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, परमेश्वर गुप्ता के द्वारा षडयंत्र पूर्वक अनुचित लाभ पाने के उद्देश्य से शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाया है एवं अमानत मे ख्यानत किया है । आवेदन पत्र पर से थाना कोतवाली, चौकी जूटमिल में अप. क्र. 157/2020 धारा 406, 420, 120(बी) भा0द0वि0 पंजीबद्ध किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here