कोडिन युक्त आर.सी. कफ सिरप के साथ युवक गिरफ्तार, तमनार पुलिस की कार्यवाही 

कोतरारोड़, पूंजीपथरा पुलिस की जुआ रेड कार्यवाही में 08 जुआडी पकडाये, फड से 27,440 रूपये जप्त

रायगढ़। दिनांक 31.10.2019 को थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक अविनव कांत के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक दुर्गाचरण साहू एवं हमराह स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम धौंराभांठा में सुबह करीब 11.15 बजे माधव इलेक्ट्रानिक्स दुकान धौंराभांठा के सामने आरोपी सुब्रत पटनायक पिता तेजराम पटनायक उम्र 31 वर्ष सा0 धौंराभांठा थाना तमनार को हाथ में थैला लिये पकड़ा गया । तमनार पुलिस को सूचना मिली थी कि सुब्रत पटनायक कोडीन युक्त आर0सी0 कफ सीरप जिसे कुछ लोग नशे के रूप में उपयोग करते हैं, उसे अवैध रूप से बिक्री करता है । पुलिस को तलाशी में सुब्रत पटनायक के पास से आर0सी0 कफ सीरप कोडीन युक्त 12 नग ( 100 ml वाली शीशी) कीमती 1440 रूपये जप्त किया गया है । आरोपी के विरूद्ध थाना तमनार में 21NDPS Act की कार्यवाही की गई है ।

(2) दिनांक 31.10.19 की रात्रि गस्त चेक दौरान (दिनांक 01/11/19) थाना कोतरारोड में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक डी.पी. भारद्वाज एवं हमराह स्टाफ द्वारा उच्चभिट्ठी शांति नगर के चन्द्रा किराना दूकान के सामने प्रकाश की रोशनी में जुआ खेल रहे जुआडियान (1) शिवदयाल पिता देवराम चन्द्रा उम्र 26 वर्ष (2) बलराम चौहान पिता लक्ष्मीनारायण चौहान उम्र 23 वर्ष (3) प्रेम लाल चन्द्रा पिता स्व0 राम लाल चन्द्रा उम्र 34 वर्ष सभी उच्चभिट्ठी शांति नगर, (4) तारकेश्वर भारद्वाज पिता बालकिशन भारद्वाज उम्र 46 वर्ष सा0 किरोडीमल नगर गणेश चौक थाना कोतरारोड को पकड़े जिनके फड एवं पास से जुमला रकम 20,020/- रूपये, 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है ।

(3) दिनांक 31.10.19 की रात्रि थाना पूंजीपथरा में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक जी.पी. बंजारे एवं हमराह स्टाफ द्वारा पेट्रोलिंग दौरान ग्राम पूंजीपथरा बाजार चौक में 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे 1. अनार इस्लाम पिता हुसैन मोहम्मद उम्र 39 वर्ष सा. सामारूमा 2. वरूण सिंह पिता जितेन्द्र सिंह उम्र 36 वर्ष 3. धर्मेन्द्र यादव पिता परसराम यादव उम्र 22 वर्ष 4. विक्की देवांगन पिता चंद्रिका प्रसाद देवांगन उम्र 38 वर्ष सभी ग्राम पूंजीपथरा को पकड़े जिनके फड एवं पास से नगदी रकम 7420 रुपये , 52 पत्ती ताश एवं प्लास्टिक बोरी जप्त किया गया है ।
आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here