रायगढ़ । लैलूंगा विकासखंड के सोहनपुर से दुखद ख़बर सामने आ रही है । कोयले से लदी ट्रक ने दंपत्ति को कुचल दिया ,जिससे पति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है।
बताया जा रहा है कि दुर्गापुर(लैलूंगा)निवासी चिंतामणि यादव अपनी पत्नी के साथ शाम चार बजे अपने पुत्र को लेने उसके स्कूल सोहनपुर गया था, स्कूल के बाहर ही पति-पत्नी अपने पुत्र का इन्तज़ार कर रहे थे,तभी लैलूंगा की तरफ़ से आ रही कोयले से लदी ट्रक(cg 04 ja 9148)के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए दोनो को ठोंक दिया,जिससे चिंतामणि की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में धुत्त था। वहीं जानकारी ये भी मिल रही है कि गाड़ी में अवैध कोयला लोड था। फिलहाल तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और 10000 रुपये की तात्कालिक सहायता राशि पीड़ित परिवार को दी। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं ट्रक और कोयले के कागजात की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ट्रक और कोयला किसका था।