गूगल ने अमेरिका में की ड्रोन से पहली डिलीवरी, जानें- कैसे लोगों तक सामान पहुंचाता है drone

वाशिंगटन : अल्फाबेट (गूगल) की सब्सिडियरी विंग ड्रोन के माध्यम से पैकेज डिलीवरी करने वाली अमेरिका की पहली कंपनी बन गई है। क्रिश्चियनबर्ग में स्थित छोटे वर्जीनिया शहर को इस परीक्षण के लिए चुना गया था।

दो आस्ट्रेलियाई शहरों के साथ-साथ हेलसिंकी में काम करने वाली विंग ने एक बयान में कहा कि पहली ड्रोन संचालित डिलीवरी क्रिश्चियनबर्ग में शुक्रवार दोपहर शुरू हुई। एक परिवार ने विंग एप का प्रयोग करते हुए जहां दवाएं मंगाई, वहीं एक अन्य ने पत्नी के लिए बर्थडे गिफ्ट मंगवाया। हालांकि अधिकांश डिलीवरी फेडेक्स ट्रक द्वारा की गई थी, लेकिन आखिरी की कुछ डिलीवरी ड्रोन द्वारा की गई। ड्रोन में खरीदार के घर का पता जीपीएस के जरिए फीड किया जाता है। पार्सल स्ट्रिंग के जरिए ड्रोन से जुड़ा होता। ड्रोन खरीदार के गार्डन के ऊपर जाकर पार्सल को ड्रॉप कर ड्रोन वापस चला जाता है।

नेस्ट कहे जाने वाले पीले और सफेद रंग के इस ड्रोन में विंग कर्मचारियों ने तीन पाउंड (1.3 किलोग्राम) वजनी सामान पैक किया और सामान को छह मील (10 किलोमीटर) के दायरे में पहुंचाया गया। एक बार गंतव्य पर पहुंचने के बाद यह ड्रोन जमीन पर नहीं उतरे, इसके बजाय घर के ऊपर मंडराते रहे और तार के माध्यम से पैकेज को उतारते रहे। अमेजन, उबर ईट्स और यूपीएस भी इसी तरह की सेवा लांच करने की तैयारी कर रही हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here