रायगढ़। कार्डिनल कप का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। रविवार को टूर्नामेंट का सातवां दिन था और सारे लीग मैच खत्म हो गए। अब प्री-क्वार्टर और आगे के मैच खेले जाएंगे। दिन ढलने के बाद स्टेडियम में कार्डिनल कप के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। हर दिन तीन मैच होने के कारण जिले के हर कोने से खिलाड़ी और दर्शक स्टेडियम आ रहे हैं।
रविवार रात तीन मैच खेले गए। पहला मैच ब्वॉयस क्लब और गेम स्विंगर के बीच खेला गया। ब्वॉयस क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। गेम स्विंगर जो कि टीनएजर्स से भरी टीम थी इनके खिलाफ क्लब ने निर्धारित 10 ओवर्स में तीन विकेट खोकर 149 रन ठोंक डाले। राजा गोरख ने 28 गेंदों में 70 (3 छक्का 10 चौका) रन बनाए। गेम स्विंगर ने 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 52 रन ही बना पाई। इसी तरह ब्वॉयस क्लब ने 97 रन से मैच जीत गई।
दूसरा मैच जेसीसी जोगीतराई और बीआरडी के बीच खेला गया। बीआरडी ब्वॉयज से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 54 रन बनाए। विपिन ने 16 गेंदों में 12 रन। जोगीतराई की शानदार गेंदबाजी ने बीआरडी को एक छोटे रन स्कोर तक समेट दिया। जोगीतराई के विपिन ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके।
जवाब में जोगीतराई की टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। ओपनर सरजन और अरूण ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारो ओर खुलकर हाथ आजमाए। दोनों के बीच 22 गेंदों में 42 रनों की साझेदारी हुई। जोगीतराई ने 5वें ओवर में एक विवेट खोकर मैच जीत लिया। अरूण ने 7 चौकों की मदद से 16 गेंदों में 32 रन बनाए। जिन्हें हरफनमौला प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ मैच चुना गया।
दिन का तीसरा मैच एमएससी रायगढ़ और जेसीसी जोगीतराई के बीच हुआ। जोगीतराई ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। एमएससी की धाकड़ टीम को जोगीतराई के गेंदबाजों ने अपनी सधी गेंदबाजी में फांस कर रखा था और आखिरी तक बड़े शॉट खेलने नहीं दे रहे थे। लेकिन अंतिम ओवर्स में आए मनीष ने पूरे खेल का पासा पलट दिया जिन्होंने 7 गेंदों में 30 रन बनाए। एमसीसी ने 5 विकेट खोकर 84 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी जोगीतराई की शुरुआत खराब रही जिससे वो अंत तक नहीं उबर पाई। आसानी चेज होने वाले स्कोर के लिए जोगीतराई के खिलाडिय़ों ने उतावलापन दिखाया और लंबे शॉट खेलने की वजह टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई। टीम के विकेट बचे थे लेकिन ओवर्स नहीं। 10 ओवर्स में जोगीतराई ने 7 विकेट पर 65 रन बना पाई। इस तरह वो 19 रन से मैच हार गई। जोगीतराई के डीजे ने 12 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए। एमएससी के कैलाश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जब बच्चों के पालक पहुंचे मैदान
रविवार का पहला मैच गेम स्विंगर की टीम का था। इस टीम के सारे खिलाड़ी 10-12वीं के छात्र थे। इतने बड़े टूर्नामेंट में बच्चों की भागादारी कौतुहल का विषय थी। इन बच्चों के पालक स्टेडियम हौसलाआफजाई के लिए पहुंचे थे। हालांकि इनका पहला ही मैच ब्वॉयस क्लब जैसी दिग्गज टीम के साथ हुआ जिससे इन्हें हार का सामना करना पड़ा। गेम स्विंगर टीम मैच भले ही हार गई हो पर दर्शकों का दिल जरूर जीत लिया। इस टीम के खिलाडिय़ों के हर बाउंड्री और विकेट पर पूरा स्टेडियम झूम उठता। कई लोगों ने तो नकद इनाम तक बांटे।