रायगढ़, 2 मार्च2020/ मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना अंतर्गत गत दिवस बरमकेला विकास खण्ड ग्राम-कालाखुंटा, बोरिदा के साप्ताहिक हाट-बाजार में बरमकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा बाजार करने आने वाले लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श भी दिया गया। ग्रामीणजन ने हाट-बाजार क्लीनिक में अपना ब्लडप्रेशर, शुगर जांच, रक्त परीक्षण, सर्दी खांसी, बुखार आदि अन्य बीमारी का इलाज करवाया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया। बाजार करने आने वाले ग्रामवासियों ने स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।