568 पंजीकृत खिलाडिय़ों ने लिया भाग, विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के माध्यम से बच्चों को मिला प्रशिक्षण
रायगढ़, 5 जून 2023/ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की पहल पर रायगढ़ स्टेडियम बोईरदादर में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को क्रिकेट, हॉकी, बॉस्केट बॉल, फुटबॉल, हैण्ड बॉल, ताइक्वांडो, योगा, रोप स्किीपिंग, वाटर पोलो एवं बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया गया।
महापौर श्रीमती जानकी काटजू के मुख्य आतिथ्य में 5 जून को ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस मौके महापौर ने बच्चों को साल भर खेल से जुड़कर अपने सर्वांगीण विकास को बनाये रखने की बात कही, साथ ही इस आयोजन के लिए उन्होंने कलेक्टर को साधुवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किया गया। साथ ही आयोजन समिति की ओर से महापौर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान राहुल शर्मा, लिनु जॉर्ज भी उपस्थित रहे, जिन्होंने शिविर की सराहना की।
स्टेडियम प्रभारी श्री विजय चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से आयोजित ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 4 मई से 5 जून तक पूरे एक माह कुल 12 खेलों हेतु रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमें कुल 568 पंजीकृत खिलाडिय़ों ने भाग लिया इस प्रशिक्षण शिविर हेतु इन सभी निर्धारित खेलों के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने विशिष्ट तकनीकी के इस्तेमाल से बच्चों को प्रशिक्षण देने का एक प्रयास किया। जिसकी सफलता का आंकलन पालकों से मिल रही प्रशंसा और बच्चों से मिल रहे उत्साह से किया जा सकता हैं। भीषण गर्मी का यह ग्रीष्म अवकाश जहां 7 बजे सुबह से धूप और उमश का जोर भी इन बच्चों को न तो मैदान आने से रोक सका न ही इन्हे बीमार बना सका। प्रत्येक दिन बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी होती रही और शिविर के दूसरे-तीसरे दिन से ही बच्चे अधिकाधिक संख्या में प्रशिक्षण लेने हेतु आते रहे। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की संकल्पना सिद्ध हुई और बच्चों को मैदान से जोड़े रखने की उनकी मंशा को यह सार्थक परिणाम मिला। इस शिविर में खिलाड़ी बच्चों को सुविधाओं की कोई कमी न हो इसका भरपूर ध्यान रखा गया। जिससे बच्चों में भी शिविर के प्रति ललक और उत्साह बनी रही।