जेएसपीएल ने 10 मेधावी विद्यार्थियों को दी ओपी जिंदल—स्टार छात्रवृत्ति


रायगढ़.
जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड की सीएसआर इकाई जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा अंचल में मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसी क्रम में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के 10 मेधावी विद्यार्थियों को ओपी जिंदल—स्टार छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इससे पूरे क्षेत्र के विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन मिलता है।

मंगलवार को जिंदल सेंटर में हुए ओपी जिंदल—स्टार छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में छात्रवृत्ति प्रदान करते हुए जेएसपीएल छत्तीसगढ़ के सीओओ डीके सरावगी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अंचल में शिक्षा के चहुंमुखी विकास के प्रति अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता दोहराते हुए विद्यार्थियों को आगे भी पूरी मेहनत—लगन से पढाई करने की सलाह दी। कार्यक्रम में मौजूद ओपी जिंदल स्कूल, रायगढ़ के प्राचार्य आरके त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति में मिली राशि का उपयोग अपने अध्ययन सामग्री पर ही करने की समझाइश देते हुए उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में हरसंभव सहयोग के लिए विद्यालय की ओर से अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम में उपस्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, किरोड़ीमल नगर की प्राचार्या श्रीमती एम् केरकेट्टा ने जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के प्रोत्साहन व अनुकूल वातावरण बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए निरंतर ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का अनुरोध किया। आभार प्रदर्शन करते हुए सीएसआर विभाग के उप महाप्रबंधक शिशिर तरफ़दार ने सभी मेघावी विद्यार्थियों से आगे भी सफलता के इस क्रम को जारी रखने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक अजय सिन्हा ने कार्यक्रम में अंचल के स्कूलों में जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा बनाए गए शौचालयों, अहाता निर्माण, पेयजल व्यवस्था, कंप्यूटर केंद्र, भवन जीर्णोद्धार सहित फर्नीचर जैसी जरूरतों की पूर्ति के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा की इसके सकारात्मक परिणाम भी दिखने लगे हैं। कार्यक्रम को भावना शर्मा एवं सीएसआर के प्रबंधक जितेन्दर घई ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन तरुण बघेल ने किया।

उल्लेखनीय है कि जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा विगत 09 वर्षों से अंचल के मेघावी विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति प्रदान दी जा रही है तथा इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम से लगभग 1500 विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके हैं। इस वर्ष ओपी जिंदल—स्टार छात्रवृत्ति दसवीं की परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर शासकीय विद्यालयों के चुने हुए विद्यार्थियों को दी गई। इनमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुसमुरा के 5 व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, किरोड़ीमल नगर के 5 विद्यार्थी शामिल हैं। छात्रवृत्ति हासिल करने वाले कुल 10 विद्यार्थियों में 8 छात्राओं ने बाजी मारी है। इनमें रोशनी साव, रानी डनसेना, अमीषा पटेल, सविता पटेल, श्वेता सिदार, प्रीति गुप्ता, प्रीति कुशवाहा, निशु पासवान, रोहन दिनकर और नीतिश साहू शामिल हैं। इस वर्ष छात्रवृत्ति में प्रति विद्यार्थी को 12 हजार रूपये की राशि दी गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here