डीएमएफ से स्वीकृत कार्यों का होगा परफार्मेन्स ऑडिट-कलेक्टर श्री यशवंत कुमार

रायगढ़, 2 मार्च2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में डीएमएफ के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की विभागवार समीक्षा की तथा बताया कि उक्त कार्यों की परफार्मेन्स ऑडिट की जाएगी। नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना की समीक्षा करते हुए नवनिर्मित गौठानों के निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा गौठानों के लिए पैरादान को बढ़ाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। गौठान में नजरात शाखा के अंतर्गत राज्य शासन के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों, निगम एवं मंडलों के पास रखे हुए स्क्रैप का डिस्पोजल 31 मार्च के पहले पूर्ण करने के लिए कहा। लम्बे समय से गैर निराकृत लोक अर्जियों तथा प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। महिला बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों में भर्ती शीघ्र किए जाने के लिए महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया।

कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से प्रदाय किए जाने वाले पूरक पोषण आहार कार्यक्रम अंतर्गत रेडी टू ईट प्रदाय कर रहे महिला स्व-सहायता समूहों के चयन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली तथा प्रक्रिया के लिए आवेदित स्व-सहायता समूहों के रेडी टू ईट सेम्पल के रिपोर्ट शीघ्र मंगवाकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केन्द्रों, भवनों में बाल सुलभ शौचालय तथा पेयजल व्यवस्था शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। जिले में शासकीय शालाओं के आबंटित भूमि व शाला परिसर के अतिक्रमण की जानकारी के लिए सीमांकन करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को कहा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत वन अधिकार मान्यता प्राप्त हितग्राहियों के पंजीयन व ऑनलाईन जानकारी अपडेशन का कार्य शीघ्र पूरा करें।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, एसडीएम सारंगढ़ श्री चंद्रकांत वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, समस्त एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here