बॉलीवुड के दमदार कलाकर सलमान खान (Salman Khan) को डेंगू हो गया है. शुक्रवार को बीती रात सलमान के डेंगू की खबर ने सबको हैरान कर दिया. डेंगू की चपेट में आने की वजह से सलमान खान के बहुचर्चित शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की शूटिंग को कैंसिल करना पड़ा है. अब इस शो को सलमान की जगह फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट करते दिखेंगे. इस बीच अब खबर आ रही है कि सलमान खान डेंगू से रिकवरी के बाद इस दिन से बिग बॉस 16 की शूटिंग को री स्टार्ट कर सकते हैं.
जल्द बिग बॉस के सेट पर लौटेंगे सलमान
बिग बॉस से सलमान खान का नाता 12 साल पुराना है. या फिर ये मान लीजिए कि सलमान की वजह से ही लोग बिग बॉस को देखना पसंद करते हैं. ई टाइम्स की खबर के मुताबिक जल्द ही सलमान खान डेंगू से रिकवर हो जाएंगे. फिलहाल उनका रिकवरी पीरियड एक दम सही चल रहा है. इसके बाद वह बिग बॉस 16 के मंच पर वापसी करते नजर आएंगे. रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान 25 अक्टूबर से बिग बॉस सीजन 16 के बाकी एपिसोड की शूटिंग को शुरू कर देंगे. इस खबर से यकीनन सलमान खान और बिग बॉस के फैंस को राहत जरूर मिलेगी. क्योंकि सलमान खान ही वो शख्स हैं, जो वीकेंड पर बिग बॉस के शो में कंटेस्टेंट्स से ज्यादा सुर्खियां बटोरते हैं. बीमारी के कारण सलमान खान इन दिनों इंडस्ट्री की दिवाली पार्टियों से भी खुद को दूर रख रहे हैं. वहीं फैंस दबंग खान की जल्द सलामती की दुआ कर रहे हैं.
सलमान खान के पास मौजूद हैं कई फिल्में
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के अलावा सलमान खान के इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे. लेकिन डेंगू ने फिलहाल कुछ दिन के लिए सब पर ब्रेक लगा दिया है. इन फिल्मों में सलमान की किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं. फैंस सलमान खान (Salman Khan) की इन फिल्मों का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि सलमान की किसी का भाई किसी की जान अगले साल ईद पर रिलीज होगी, जबकि टाइगर 3 दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.