प्रतिमा पर माल्यार्पण और मार्चपास्ट के साथ शुरू हुआ समारोह
रायगढ़. जिंदल समूह के संस्थापक ओमप्रकाश जिंदल की 92वीं जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। श्री जिंदल की प्रतिमा पर आदरांजलि देने के साथ सुबह शुरू हुए कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहे। श्री साईं धाम में विशाल भंडारा के साथ चक्रधर बाल सदन, वृद्धाश्रम, उम्मीद और कुष्ठ रोगियों की बस्ती सहित कई स्थलोें पर भोज का आयोजन किया गया। फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल में मरीजों को फल बांटे गए। आशा-द होप के बच्चों ने भी उत्साह से श्री जिंदल का जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम में संयंत्र के आसपास के गांवों के बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुति से सभी का मन जीत लिया।
श्रीयुत ओमप्रकाश जिंदल के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की शुरूआत जेएसपी परिसर में सेंट्रल बेरियर के पास रविवार सुबह 8ः30 बजे से हुई। यहां अतिथियों एवं कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्री जिंदल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी, नगर पंचायत किरोड़ीमलनगर के अध्यक्ष हरिकिशोर चंद्रा, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, पूर्व विधायक चैन सिंह सामले सहित आसपास के गांवों के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण तथा जेएसपी परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री नायक ने रायगढ़ क्षेत्र में जेएसपीएल के सहयोग से हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए बाबूजी का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि श्री जिंदल रायगढ़ के औद्योगिक विकास के साथ ही सामाजिक विकास के भी पक्षधर थे। वे हमेशा ही यहां के लोगांे को रोजगार के साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहे। आज उनका सपना पूरी तरह साकार हो रहा है। उन्होंने जेएसपी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों और हरियाली की सराहना की। देश के सभी नागरिकों को सम्मानपूर्वक तिरंगा फहराने का अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने जेएसपी के चेयरमैन नवीन जिंदल को साधुवाद दिया।
श्रीयुत ओमप्रकाश जिंदल के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की शुरूआत जेएसपी परिसर में सेंट्रल बेरियर के पास रविवार सुबह 8ः30 बजे से हुई। यहां अतिथियों एवं कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्री जिंदल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी, नगर पंचायत किरोड़ीमलनगर के अध्यक्ष हरिकिशोर चंद्रा, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, पूर्व विधायक चैन सिंह सामले सहित आसपास के गांवों के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण तथा जेएसपी परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री नायक ने रायगढ़ क्षेत्र में जेएसपीएल के सहयोग से हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए बाबूजी का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि श्री जिंदल रायगढ़ के औद्योगिक विकास के साथ ही सामाजिक विकास के भी पक्षधर थे। वे हमेशा ही यहां के लोगांे को रोजगार के साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहे। आज उनका सपना पूरी तरह साकार हो रहा है। उन्होंने जेएसपी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों और हरियाली की सराहना की। देश के सभी नागरिकों को सम्मानपूर्वक तिरंगा फहराने का अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने जेएसपी के चेयरमैन नवीन जिंदल को साधुवाद दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने श्री ओमप्रकाश जिंदल को याद करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली विशिष्ट थी। उनका आसपास के गांवों में हर घर से पारिवारिक संबंध था। वे ग्रामीणों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहे। महापौर श्रीमती काटजू ने कहा कि श्री जिंदल ने जीवन के हर क्षेत्र में अपनी भूमिका का पूरी तरह से निर्वहन किया। अब उनके पुत्र नवीन जिंदल भी उनके ही रास्ते पर चल रहे हैं। उन्होंने रायगढ़ के विकास में जेएसपी के योगदान की सराहना की। ग्राम कलमी के वरिष्ठ नागरिक एवं पूर्व सरपंच गंगाधर पटेल ने कहा कि जेएसपीएल जैसे बड़े संयंत्र की यहां स्थापना से पूरे क्षेत्र की तकदीर संवर गई है। जब यह संयंत्र यहां लगा, तब आसपास बस्तियों में कच्चे मकानों के अलावा कुछ नहीं था, आज की तस्वीर एकदम अलग है। उन्होंने कहा कि श्री जिंदल का नाम देश के औद्योगिक इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। खरसिया के वरिष्ठ नागरिक डॉ. उमेश शर्मा ने श्री जिंदल की जीवन यात्रा एवं उनके साथ अपने अनुभव उपस्थितों के साथ साझा किए। पूर्व विधायक चैन सिंह सामले ने कहा कि श्री जिंदल सच्चे मायनों में स्वप्नदृष्टा थे। साधारण किसान से एक विश्व विख्यात उद्योगपति का उनका सफर अभूतपूर्व था। नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सोलंकी ने कहा कि मैन ऑफ स्टील श्री जिंदल का योगदान रायगढ़ के विकास में अविस्मरणीय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी जेएसपी समूह क्षेत्र के विकास में अपना योगदान जारी रखेगा। जेएससपी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडंेट सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि किसान से सफल उद्योगपति का सफर तय करने वाले, सुप्रसिद्ध समाजसेवी व कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में श्री ओमप्रकाश जिंदल ने जिंदगी की हर कसौटी पर खरा उतरते हुए कर्मयोगी सा जीवन बिताया। उनका जीवन मेरे, आपके और सारे समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत है। शून्य से शिखर तक का उनका सफर असाधारण था। उन्होंने कोई प्रोफेशनल डिग्री नहीं ली, लेकिन उनका ज्ञान किसी भी इंजीनियर से कम नहीं था। आभार प्रदर्शन जेएसपीएल के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट संजीव चौहान ने किया। उन्होंने सभी आगंतुकों का आभार जताते हुए कहा कि श्री जिंदल के बताए रास्ते पर चलते हुए जेएसपीएल ने औद्योगिक विकास के साथ ही विगत तीन दशकों मंे शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के विकास में बेहतरीन योगदान दिया है। उन्होंने भविष्य में भी यह क्रम जारी रखने के प्रति प्रतिबद्धता जताई।
गांवों के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
कार्यक्रम के दौरान जेएसपी संयंत्र के आसपास के गांवों के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी उपस्थितों की खूब तालियां बटोरीं। जेएसपी की स्वास्थ्य संगिनियों ने अपने नुक्कड़-नाटक से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का प्रसार किया। वहीं ताइक्वांडों सीख रहे बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नृत्य सीख रहे बच्चों ने भी देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी।
आशा-द होप में कटा केक, बंटे उपकरण
विशेष बच्चों के लिए समर्पित संस्था आशा-द होप में बाबूजी के जन्मदिवस के अवसर पर बाबूजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलन किया गया। फिर विशेष बच्चों के साथ मिलकर केक काटा गया। इसके बाद विशेष बच्चों को आधुनिक सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस दौरान जेएसपी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सत्येन्द्र सिंह, संजीव चौहान और जेरार्ड रॉड्रिक्स सहित सीएसआर टीम उपस्थित रही।
विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
जेएसपीएल के संस्थापक ओमप्रकाश जिंदल के जन्मदिवस के अवसर पर उर्दना स्थित श्री साईं मंदिर मंे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। दोपहर 12 बजे से शुरू हुए भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
संस्थाओं में की गई भोजन की व्यवस्था
जेएसपीएल फाउंडेशन की टीम द्वारा फाउंडर्स डे के अवसर पर बच्चों की संस्था उम्मीद, नीलांचल, वृद्धाश्रम बालसमुंद, चक्रधर बाल सदन, संचार वृद्धाश्रम डोंगाढकेल और बूढ़ीमाई आश्रम कोसमनारा में भोजन की व्यवस्था की गई। साथ ही संचार वृद्धाश्रम में मच्छरदानी का वितरण भी किया गया।
एसएसडी पूंजीपथरा में भी मनाया गया संस्थापक दिवस
पूंजीपथरा स्थित स्टील स्ट्रक्चरल डिवीजन में भी फाउंडर्स डे धूमधाम से मनाया गया। यहां श्री जिंदल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ हुआ। फिर परिसर में पौधरोपण किया गया। तुमीडीह स्थित शासकीय विद्यालय में बच्चों के लिए स्पोकन इंग्लिश की कक्षाओं का उद्घाटन किया गया। अमलीडीह स्थित विशेष बच्चों की संस्था में सूखा राशन उपलब्ध कराया गया। मेडिकल एड पोस्ट में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।