नम्रता पटेल का सहायक संचालक पद पर चयन, नंदेली की बेटी को मिली गर्वीली उपलब्धि

रायगढ़। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के गृहग्राम नंदेली के कुमारी नम्रता पटेल छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक संचालक योजना एवं सांख्यिकी पद के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के पश्चात जारी अंतिम सूची में पांचवें स्थान के साथ चयनित हुई है । गांव के बेटी की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर पूरे नंदेली में हर्ष का माहौल है।
नम्रता पटेल शुरू से ही प्रतिभाशाली एवं मेधावी रहीं हैं तथा स्वभाव से बहुत ही शांत एवं सौम्य हैं। नम्रता पटेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि मैं मेरिड लिस्ट में टॉपर नहीं रही हूं लेकिन पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा के प्रति मेरी विशेष अभिरुचि रही है और छ.ग. लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करते हुए मैंने सहायक संचालक योजना एवं सांख्यिकी हेतु भी विशेष रूप से तैयारी किया जिसमें मुझे सफलता मिली और बेहतर स्थान के लिए मेरा प्रयास भविष्य में भी जारी रहेगा। नम्रता का मानना है कि कोई भी साधारण स्तर का विद्यार्थी भी अपना लक्ष्य सुनिश्चित कर मेहनत करते हुए सफलता की ओर अग्रसर हो सकता है।

★ प्रतिष्ठित पटेल परिवार की है बेटी नम्रता :
शहीद नन्दकुमार पटेल के कुटुम्बी एवं प्रमुख सलाहकार रहे उनके अग्रज स्व.भोला गौटिया के मंझले पुत्र सुदर्शन पटेल एवं श्रीमती अनुसुईया पटेल के घर 8 मई 1993 को प्रथम पुत्रीरत्न के रूप में जन्मी नम्रता पटेल की प्रारंभिक शिक्षा ग्राम नंदेली के ही तत्कालीन प्रतिभा विद्या मंदिर एवं वर्तमान के महेन्द्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय में कक्षा आठवीं तक होने के बाद माध्यमिक शिक्षा के लिए कार्मेल स्कूल रायगढ़ में कक्षा बारहवीं तक गणित विषय के साथ अपनी पढ़ाई पूरी की एवं पीईटी की परीक्षा में चयनित होकर नम्रता पटेल ने बी.ई. (कम्प्युटर साईंस ) की पढ़ाई ओ.पी. जिन्दल तकनीकी विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण किया तत्पश्चात प्रतियोगी परीक्षा पी.एस.सी. की तैयारी करने लगे एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक संचालक योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के परीक्षा में चयनित होकर पूरे प्रदेश में पंचम स्थान प्राप्त किया। ज्ञात हो कि उक्त परीक्षा में केवल 10 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। नम्रता पटेल के पिता सुदर्शन पटेल प्रतिष्ठित कांग्रेसी एवं ग्राम पंचायत नन्देली के पूर्व सरपंच तथा नम्रता की माता अनुसूया पटेल पूर्व में जनपद सदस्य रह चुकी हैं । नम्रता सक्रिय महिला नेत्री पूर्व जनपद सदस्य गंगा पटेल की भतीजी हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here