रायगढ़। पुलिस चौकी कोतबा जिला जशपुर की रहने वाली युवती (26 वर्षीय) द्वारा चौकी कोतबा में दिनांक 06.01.2020 को आरोपी पितांबर यादव पिता गनेश्वर यादव उम्र 26 वर्ष सा- कोकियाखार गाराबंधा चौंकी कोतबा थाना बागबहार जिला जशपुर द्वारा नाम बदलकर नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख रूपये कि ठगी करना तथा नौकरी लगाने के नाम पर शारिरीक शोषण करने संबंधी आवेदन पत्र पर धारा 420, 376 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर घटनास्थल मिलूपारा तमनार क्षेत्र का होने अग्रिम विवेचना हेतु बिना नम्बरी डायरी तमनार थाना भेजा गया, जहां आरोपी के विरूद्ध दिनांक 07.01.2020 को अप.क्र. 07/2020 धारा 420, 376 IPC पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
पीडिता बतायी कि आरोपी युवक 07 माह पहले मोबाईल पर कॉल कर अपने आपको प्रेम पैंकरा निवासी भागपुर जिला जशपुर का रहने वाला बताया और इसका मोबाईल नम्बर उसकी बड़ी मम्मी से मिलना बताया था । आरोपी युवक स्वयं को रायगढ़ में नौकरी करना तथा युवती को भी नौकरी लगा दूंगा कहकर फार्म भरने के नाम पर मिलूपारा तमनार में दिनांक 29.06.2019 को बुलाया और अपने घर पर रूकने के लिये बोल कर रात्रि जबरन शारीरिक संबंध बनाया । उसके बाद रेल्वे में नौकरी लगा दूंगा कहकर कई बार उसके साथ संबंध बनाया और युवती के सर्टिफिकेट फार्म भरने के लिए ले लिया और साथ ही 90 हजार, 50 हजार, 30-30 हजार कर करीब 2 लाख रूपये नौकरी में लगने के लिए देना पड़ेगा कहकर ठग कर प्राप्त कर लिया था । युवती अपने पिता को प्रेम पैंकरा को रूपये देना बतायी थी । उसके पिता ने जब जानकारी जुटाया तो उसे दिनांक 05.01.2020 को युवक के पितांबर यादव निवासी जिला जशपुर के होने तथा मिलूपारा तमनार में रहकर लेबर का काम करने का जानकारी मिला । रिपोर्ट बाद तमनार पुलिस द्वारा आज आरोपी पिताम्बर यादव को मिलूपारा से गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया है ।