पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता से लोन की राशि स्वीकृत करें बैंकर्स-कलेक्टर

जिला स्तरीय परामर्शदात्री पुनरीक्षा समिति की बैठक संपन्न

रायगढ़, 2 मार्च2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के समस्त बैंकर्स की जिला स्तरीय परामर्श दात्री एवं पुनरीक्षा समिति की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी उपस्थिति थी। कलेक्टर ने अधिकारियों को शासकीय योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को उनके व्यवसाय के लिए, लघु और मध्यम उद्योग स्थापित करने एवं मकान बनाने के लिए लोन की राशि प्राथमिकता से स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी बैंकर्स को अपने बैंकों के साख जमा अनुपात राष्ट्रीय अनुपात 40 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने पर जोर दिया, ताकि जिले की जमा राशि का उपयोग लोन वितरण के रूप में किया जा सके।

 

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान जिन बैंकर्स का प्रत्यक्ष ऋण अनुपात कम है, उनको बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में पात्र किसानों को (केसीसी) किसान क्रेडिट कार्ड और शासन की योजना से शत-प्रतिशत लाभान्वित किया जाए। किसानों को कृषि संबंधी कार्य के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, महिलाओं, अल्पसंख्यक वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग को उनके व्यवसाय और रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग सक्षम बन सके। कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, खादी ग्रामोद्योग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री युवा-स्वरोजगार योजना और जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अन्त्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना, किसान क्रेडिट कार्ड की विस्तार से समीक्षा की।

 

इस अवसर पर कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन, खादी ग्रामोद्योग, नाबार्ड, अन्त्यावसायी, जिला पंचायत, जिला एवं व्यापार उद्योग केन्द्र, स्टेट बैंक और लीड बैंक के प्रबंधक श्री ए.एक्का, सभी बैंक के प्रतिनिधिगण उपस्थिति थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here