रायगढ़ । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रायगढ़ जिले के सरिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पोरथ में मकर सक्रांति के अवसर पर भव्य मकर मेला का आयोजन किया गया है। 7 से 15 जनवरी तक चलने वाले इस मेले के दौरान हर दिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ यहां उमड़ती है। साथ ही यहां महाभंडारे का आयोजन होता है, जिसमें श्रद्धालुगण प्रसाद ग्रहण कर मेले का आनंद उठाते हैं।
मकर सक्रांति के अवसर पर पोरथ धाम में होने वाले मेले के संबंध में जानकारी देते हुए पूर्णचंद बैरागी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पोरथधाम में भव्य मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में जहां रायगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के अलावा पड़ोसी प्रांत उड़ीसा के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलांे से लोग यहां पूजा अर्चना में शामिल होनें यहां आते है। 07 जनवरी से 15 जनवरी तक चलने वाले इस ऐतिहासिक मेले की भव्यता देखते ही बनती है। सुबह व शाम यहां अलग-अलग क्षेत्रों से आए कीर्तन मंडलियों द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुती दी जाती है जो श्रद्धालुओं को बांधे रखती है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां समिति के सदस्यांे द्वारा उनका विशेष ध्यान दिया जाता है। पूर्णचंद बैरागी का यह भी कहना था कि साल में एक बार होनें वाले इस भव्य मेले की तैयारी समस्त ग्रामवासियों के द्वारा करीब एक महीना पहले से की जाती है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस बात का यहां विशेष ध्यान रखा जाता है।
ग्राम पोरथ के ग्रामीणों ने बताया कि यहां विद्यान पंडितों द्वारा महानदी किनारे प्राचीन शिव मंदिर में मकर सक्रांति के अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना कराया जाता है। यहां यह भी बताना जरूरी होगा कि मकर पर्व के अवसर पर यहां हर साल छत्तीसगढ़ व ओडिशा सहित अन्य प्रांतो से हजारों की संख्या में श्रद्धालूगण पहुंचते हैं और मेले का भरपूर आनंद लेते है। इस बार भी पिछले यहां मकर मेला उत्सव जारी है। यहां अलग-अलग टोली में महिला-पूरूष सहित मंडलियों द्वारा कीर्तन-भजन का दौर जारी है। मेले की भव्यता के मद्देनजर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यहां उमड़ती है। यहां लगने वाले मेले में समस्त ग्रामवासियों एवं सरिया पुलिस के सहयोग से मकर मेला शंति पूर्वक ढंग से संपन्न होता है।