रायगढ़। विधायक प्रकाश नायक ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शनिवार को पूर्वांचल रायगढ़ क्षेत्र के
गांवों का दौरा किया। विधायक ने पूर्वांचल के ग्राम सकरबोगा, कोसमपाली, बेलरिया, बनोरा, डूमरपाली,
नावापाली, बस्ती जामगांव, छुहीपाली, बेहरापाली, भंुईयापाली, कोयलंगा, कोलाईबहाल, मनुवापाली, कुकुर्दा,
साल्हेओना व लोइंग सहित विभिन्न गांवों के जनसंपर्क के दौरान सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा
कि भूपेश सरकार गांव-गरीब व किसानों की सरकार है। इस दौरान उन्होने सरकार द्वारा किये जा रहे जनहित
कार्यों की प्रशंसा करते हुए जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी संगीता गुप्ता को अपना आशीर्वाद देने कि अपील की।
इसी तरह जनपद सदस्य प्रत्याशी भूमिसूता चैहान को भी जिताने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक
पिछले पखवाडे भर से रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर
रहे है। अब तक वे सरिया, पुसौर व पूर्वांचल के 50 से अधिक गांवों का जनसंपर्क कर चुके है। इन विभिन्न क्षेत्रों में
जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य व सरपंच प्रत्याशियों के साथ प्रचार करने ग्रामीण क्षेत्रों में पहंुचे
विधायक प्रकाश नायक का स्वागत हो रहा है। उनके आग्रह पर लोग कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प ले
रहे है निश्चित तौर से इसका असर आगामी चुनाव में देखने को मिल सकता है। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख
रूप से विधायक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता, बासु प्रधान, जिला पंचायत क्षेत्र क्र.1 का चुनाव प्रभारी देवेन्द्र कुमार
साहू, कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी संगीता गुप्ता, सुरेश गुप्ता, संतोष गुरूजी, विद्याधर पटेल, युवराज पटेल,
अख्तर, बोधराम गुप्ता, विपिन गुप्ता, गणेश अग्रवाल, रतन कनेर, सिंटू, जगदीश गुप्ता, सक्रिय युवा नेता प्रताप
प्रधान सहित बडी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन मौजूद थे।