वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने फ्लोरिडा स्थित अपने गोल्फ रिजॉर्ट में जी-7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की योजना रद्द कर दी है। विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया है।
डेमोक्रेटिक पार्टी का आरोप था कि ट्रंप अपने निजी फायदे के लिए ऐसा कर रहे हैं। व्हाइट हाउस के कार्यकारी चीफ ऑफ स्टॉफ मिक मलवेनी ने गत गुरवार को वषर्ष 2020 में 10 से 12 जून के बीच होने वाला जी-7 सम्मेलन मियामी के पास स्थित ट्रंप नेशनल डोरल गोल्फ रिजॉर्ट में आयोजित किए जाने की जानकारी दी थी।