मारुती शो रूम में चोरो का धावा, साढ़े 6 लाख नगद पार

रायगढ़। बीती रात मारूती शो रूम में अज्ञात चोरों ने घुसकर लाखों रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम डाॅग स्वायड के साथ मौके पर पहंुचकर मामले की जांच में जुट गई है। उक्त मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिला मुख्यालय के कोतरा रोड थाना क्षेत्र के भगवानपुर में स्थित मारूती शो रूम में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने बाउंड्री वॉल में लगे फेसिंग वायर को काटकर सबसे पहले शो रूम में वर्कशाॅप में घुस जहां उन्होंने 95 हजार नगदी पर हाथ साफ किया इसके बाद वे उपर स्थित शो रूम में पहुंचे जहां चोरों ने  लाकर को उखाड़ कर पीछे की ओर ले गये और उसे तोड़ कर नगद उसके अंदर रखे लाखों रूपये को भी लेकर फरार हो गए है।

बताया जा रहा है कि चोरी की यह घटना शो रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और फुटेज के अनुसार शो रूम में चोरी की घटना में चार चोर नजर आ रहे हैं। आज सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही कोतरा रोड पुलिस सायबर टीम, डाॅग स्वायड के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

इस संबंध में कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि रात में यहां चोरी हुई है। जिसके बाद हम यहां सायबर टीम, डाॅग स्क्वायड, एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। यहां सभी स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। उनके द्वारा लगभग 6 से 7 लाख की चोरी होना बताया जा रहा है। यहां इतना पैसा कहां से आया कैसे आया और चोर यहां केसे आये उसके सीसीटीवी फुटेज भी हम देख रहे हैं। पूरे मामले में जांच की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here