Home छत्तीसगढ़  मुख्यमंत्री श्री बघेल 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी एवं...

 मुख्यमंत्री श्री बघेल 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी एवं लौह पुरूष  सरदार वल्लभ भाई पटेल पर केन्द्रित प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन

रायपुर, 26 अक्टूबर 2021, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 31 अक्टूबर को सवेरे 10 बजे रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी की पुण्यतिथि तथा पूर्व उप प्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर दोनों विभूतियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करंेगे। पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। 

इस कार्यक्रम के बाद साईंस कॉलेज मैदान में अपरान्ह 3 बजे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी के व्यक्तित्व, विचारों एवं दृष्टिकोण पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्यसभा सांसद श्री जयराम रमेश और वरिष्ठ नेता श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला अतिथि वक्ता होंगे।
प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, आदिवासी विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज, श्री विकास उपाध्याय, श्री कुंवर सिंह निषाद, श्री द्वारिकाधीश यादव, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री धनेंद्र साहू, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री कुलदीप जुनेजा शामिल होंगे। कार्यक्रम में समस्त सांसद, विधायक, संसदीय सचिव, निगम, मंडल, आयोग, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा नगर निगमों के महापौरों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here