राज्य सरकार ने संपत्ति कर जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाई, 31 मई तक का वक्त दिया

लॉकडाउन की वजह से लोग आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं, इसलिए उठाया यह कदम, इससे पहले राज्य सरकार ने 15 मई तक छूट दी थी, नगरीय निकाय के कर्मचारी वसूली करेंगे

रायपुर. राज्य के लोगों को संपत्ति करने जमा करने के लिए अब थोड़ा और वक्त मिलेगा। प्रदेश सरकार ने संपत्ति कर जमा करने के लिए लोगों को एक बार फिर से विशेष छूट दी है। कर जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 31 मई 2020 कर दिया गया है। इससे पहले संपत्ति कर जमा करने की तिथि 15 मई 2020 निर्धारित की गई थी।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए। कहा- संपत्ति कर जमा करने आने वाले नागरिकों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने हुए नगरीय निकाय के कर्मचारी घर-घर जाकर संपत्ति कर की वसूली करेंगे। लोगों को ऑनलाइन भुगतान के लिए भी जागरूक किया जाएगा। प्रदेश के सभी कलेक्टर, नगर निगम आयुक्तों और सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here