रायगढ़। घरघोड़ा तहसील क्षेत्र में बीते शनिवार को कुदरत का कहर देखने को मिला मौसम विभाग ने इसकी पुर्व चेतावनी से आगाह किया था, हुआ भी कुछ ऐसा कि झमाझम बारिश के साथ आकाशीय बिजली ने अपने तांडव से क्षेत्र में कहर बरपाया जिसके कारण जन हताहत तो घरघोड़ा क्षेत्र में नहीं हुआ परन्तु आकासीय गाज ने दर्जनों बकरियों को ग्राम रायकेरा में अपनी चपेट में ले लिया। अब किसान मुआवजे की मांग कर रहा है।
घरघोड़ा तहसील परिक्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से भारी नुक्सान हुआ है शहरी क्षेत्र से लेकर शहर में इसका दुश्परिणाम देखने को मिला है कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जल कर खाक हुआ वहीं ग्रामीण क्षेत्र रायकेरा में पालतू बकरियों के झुंड से लगभग 38 बकरियों का अकाल मौत की खबर सामने आई है, जिसके कारण किसानों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग करते हुए प्रशासन से आग्रह किया है, किसानों का कहना है वर्तमान समय में बकरियों का मुल्य लाखों तक पहुंच रहा है फिर भी आपात काल की स्थिति में शासन से जो भी सहयोग मिले वह बहुत है, इस कारण किसानों ने आकाशीय वज्रपात से हुए हानि की भरपाई के लिए प्रशासन के पास आवेदन किया है, प्रशासन इस विषय को लेकर गंभीर दिखाई देता है इस लिए आनन-फानन में प्रशासनिक अमला दुर्घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच कर मृत बकरियों का पशु-चिकित्सकों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया है, घरघोड़ा पशु-चिकित्सकों के साथ रायगढ़ जिले के पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ एच आर पाण्डेय की उपस्थिति में पोस्टमार्टम सहित घटना स्थल का रिपोर्ट तैयार कर संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया है। अब इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी एवं किसानों को मुआवजा राशि देने में विचार विमर्श कर उच्च अधिकारियों से चर्चा होगी।