रायगढ़। हथकरघा कुटीर उद्योग प्राचीन काल से चला आ रहा है।हमारे भारत देश की आजादी के प्रणेता महात्मा गांधी भी चरखा चलाते थे।जिले में बुनकर भाई शहर के ग्रामीण एवम शहरी अंचल में निवास करते है। जहा बरमकेला व सरिया में भी बुनकर भाईयो की बहुल्यता है। वही चंद्रपुर के बुनकरों ने पूरे प्रदेश में अपनी छाप छोड़ी है।उक्त बातें विधायक प्रकाश नायक द्वारा बुनकर सेवा केंद्र में आयोजित राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कहीं गई। वहीं उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा बुनकरों के लिए कई योजनाएं लाई जा रही है।जिससे उन्हें नई तकनीक के साथ ही साथ उपकरण प्राप्त करने में भी सहयोग मिल सके।बुनकर केंद्र के खुलने से निश्चित तौर पर इनकी सुविधा में बढ़ोत्तरी हुई है।
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। वही कार्यक्रम आयोजको द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार पुष्प गुच्छ माला व साल श्रीफल भेट कर किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ मुख्य रूप से महापौर श्रीमती जानकी काटजू ,पार्षद – श्रीमती प्रभाती गौतम ,प्रियदर्शी दरिमा ,कमल किशोर – उप प्रबंधक पदुमन देवांगन ,चंद्रिका प्रसाद देवांगन ,नीलांबर प्रसाद देवांगन सहित अन्य गणमान्य नागरिकों को उपस्थिति रही।
