रेलवे में होगी छटनी, अधिकारियों को किया जाएगा ट्रांसफर

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे जल्द ही अपने बार्ड ऑफ मेंमबर्स की संख्या कम करना जा रहा है। रविवार को इसकी जानकारी देते हुए सूत्रों के ने कहा कि रेलवे ने फैसला किया है कि वह 25 फीसदी अधिकारियों की छंटनी करेगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार रेलवे की इस छटनी के बाद बोर्ड में मौजूदा अधिकारियों की संख्या 200 से घटकर 150 रह जाएगी। इसके बाद डायरेक्टर या जो भी अधिकारी इससे उच्च पद पर होंगे उनका ट्रांसफर जोन में कर दिया जाएगा। इससे जोन की कार्यक्षमता में भी बढ़ोतरी होगी।

छटनी की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

पीटीआइ के अनुसार जल्द ही अधिकारियों की छटनी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह कदम रेल मंत्री पीयूष गोयल के 100 दिन के एजेंडे का हिस्सा है और वर्तमान रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता भी है। 2015 में भारतीय रेलवे पर बिबेक देबरॉय समिति द्वारा रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन की भी सिफारिश की गई थी। सूत्रों के मुताबिक, काफी समय से रेलवे में माना जा रहा है कि बार्ड में एक काम करने के लिए ज्यादा अधिकारी हैं। वहीं जोन्स में इनकी संख्या कम। कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए जोन्स में अधिकारियों की जरुरत है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here