रायगढ़। आज दिनांक 1.5.2020 को प्रातः 11:59 बजे डॉयल 112 रायपुर कमान कन्ट्रोल रूम से कॉल कर बताया गया कि रायगढ़ रेल्वे स्टेशन के बाहर 15-20 लोगों के बगैर मास्क घूमने की सूचना मिल रही है । तब डॉयल 112 रायगढ़ सेंटर के कॉल अटेंडर द्वारा कोतवाली राइनो-1 को जाकर तस्दीक करना बताया गया । कोतवाली राइनो-1 के स्टाफ द्वारा जाकर तस्दीक कर डॉयल 112 प्रभारी उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा को बताया गया कि 15-20 की संख्या में मांगने-खाने वाले लोग हैं जो रेल्वे स्टेशन और आसपास घूमते है । ऐसे असहाय लोगों की मजबूरी समझकर प्रभारी डॉयल 112 उप निरीक्षक पैकरा कन्ट्रोल रूम से उप निरीक्षक (दूरसंचार) श्री पुष्पेंद्र कुमार और अपने परिचित अधिवक्ता श्री शिवकुमार बेहरा के साथ मास्क एवं तत्कालिक रूप में बिस्किट, मिक्चर पैकेट लेकर रेल्वे स्टेशन पहुंचे । जहां असहाय व जरूरतमंद लोगों के अलावा आसपास बैगर मास्क के घूम रहे लोगों में मास्क एवं बिस्किट, मिक्चर पैकेट का वितरण किये एवं उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग, लॉक डाउन का पालन करने की समझाईश दिये । इस दौरान कोतवाली राइनो-1 के स्टाफ आरक्षक नितेश लकड़ा व चालक भरत भारद्वाज भी मौजूद थे ।