रायगढ़ । जिला पुलिस रायगढ़ के थाना, चौकी प्रभारीगण दीपावली के अवसर पर उन चेहरों पर मुस्कान बिखरने का अनूठा प्रसास किया गया जो परिस्थितियों के कारण वृद्धाश्रम, मूक बधिर केन्द्र में रह रहे हैं । खुशी के त्योहार दीपावली पर कोई भी वंचित न रहे इसके लिए एसपी श्री अभिषेक मीना के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे, चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण मिंज, सायबर सेल/चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल, थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव मूक बधिर बच्चों एवं वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के बीच पहुंचकर उन्हें अपनेपन का अहसास दिलाये और मिठाई, दीपक, पटाके, उपहार आदि वितरित किए ।
Home रायगढ़ जिला रायगढ़ वृद्धजनों और दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाये थाना, चौकी प्रभारी, वृद्धाश्रम...