रायगढ़। थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत सिंधी कालोनी पक्की खोली रायगढ में रहने वाली 75 वर्षीय निर्मला सोनी पति स्व. तेजमल सोनी को दिनांक 06.01.2020 के शाम करीब 04:00 बजे उसके दोनों नाती (1) मनोज कुमार गुरू उम्र 36 साल (2) कमलेश कुमार गुरू उम्र 34 साल गाली गलौच कर मारपीट कर रहे थे, जिसे पडोसियों ने जाकर बीच बचाव किया । घायल वृद्ध महिला को पडोसियों ने ईलाज के लिये शासकीय अस्पताल रायगढ में भर्ती कराये । पडोसी राजेश तलरेजा ने बताया कि उसके दोनों नाती मनोज और कमलेश अक्सर उसकी नानी के साथ झगड़ा मारपीट करते थे । दिनांक 06.01.2020 को भी पैसे मांगकर मारपीट किये और उसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग गये थे । राजेश तलरेजा के रिपाेर्ट पर दिनांक 07.01.2020 को आरोपियों के विरूद्ध थाना चक्रधरनगर में अप.क्र. 10/2020 धारा 294,506,323,34 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया था । वृद्ध महिला को मारपीट से आयी अंदरूनी चोटों के कारण आज उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया । घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार थे जिन्हें आज दिनांक 08.01.2020 को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 302 भादंवि जोड़ा गया है, जिन्हें कल न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा जावेगा ।