शिक्षक के सुने मकान में चोरी, 2 लाख के सोनी चांदी के गहने ले उड़े चोर

रायगढ़। शासकीय माध्यमिक शाला गोडिहारी में शिक्षक के पद पर पदस्थ दिलीप कुमार यादव उम्र 59 वर्ष खेलभांठा सारंगढ में अपने परिवार के साथ निवासरत हैं। दिनांक 28.02.2020 के शाम करीब 04:00 बजे दिलीप कुमार यादव घर में ताला बंद कर अपनी पत्नि, पुत्री एवं नाती को लेकर अपने कार से जांजगीर स्वास्थ्य परीक्षण कराने गये थे। रात्रि करीब 01:00 बजे वापस पहुंचे और मुख्य द्वार का ताला खोलकर जाकर देखे तो अंन्दर कमरा का दरवाजा खुला था एवं वहां रखा आलमारी का सामान बिखरा हुआ था, घर से सोने-चांदी का जेवरात हार, मंगलसूत्र, कान की बाली, टाप्स, माथे की बिंदिया, पायल मूर्ति आदि कीमत करीब 2,00000 लाख (दो लाख) रूपये एवं नगदी रकम करीब 2000 रूपये कुल जुमला करीब 2,02,000 रूपये कोई अज्ञात चोर घर का दिवाल फांदकर चोरी कर ले गया था । चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में अप.क्र. 95/2020 धारा 457, 380 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here