रायगढ़, 14 फरवरी 2020/ समग्र शिक्षा, समावेशी शिक्षा अंतर्गत मानसिक विमंदित बालकों एवं पालकों का 10 से 14 फरवरी तक 5 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र जतन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर 15 मानसिक विमंदित बच्चे व पालक प्रशिक्षण में शामिल हुए। कौशल विकास प्रशिक्षण बीआरपी समावेशी शिक्षा द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में कौशल विकास के लिए चित्रकारी, साहित्यक गतिविधियां, पेपर वर्क, दिए, मटके को सजाना, फ्लावर पॉट सजाना, फूलों से गुलदस्ता तैयार कराना, मोतियों की माला बनाना, खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने हेतु कुर्सी दौड़ बैडमिंटन, फुटबाल, वालीबाल, हैण्डबाल, सॉफ्टबाल का अभ्यास कराना एवं सायंकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला मिशन समन्वयक श्री रमेश देवंागन, साक्षर भारत रायगढ़ के जिला परियोजना अधिकारी श्री डी.के.वर्मा ने बच्चों के द्वारा बनाए गए सामग्री का अवलोकन किया एवं पालकों से आग्रह किया कि बच्चों के कौशल विकास को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित करें ताकि बच्चे आगे जाकर आत्मनिर्भर हो सके। सभी बच्चों को शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक परियोजना समन्वयक श्री भुवेनश्वर पटेल, श्री भूपेन्द्र कुमार पटेल, श्री रामकुमार चौहान तथा समावेशी शिक्षक श्री सत्यप्रकाश पैंकरा, श्रीमती शांति ठाकुर, श्रीमती रजनी जांगड़े व श्रीमती सुमित्रा चन्द्रा उपस्थित थे।