रायगढ़। दिनांक 22.05.2020 को लैलूंगा क्षेत्र के श्रमिक दिगर राज्यों से जिले में आये थे, जिन्हें सिसरिंगा कोरेन्टाइन सेन्टर में कोरेन्टाइन किया गया है । इसी दौरान क्षेत्र को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किये जाने पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को दिनांक 28.06.2020 तक कोरेन्टाइन में रखा जाना था । यहां 39 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है जिसमें से आज दिनांक 15.06.2020 को सुबह करीब 10.40 बजे ग्राम सोहनपुर के 1.कुलदीप कुजूर पिता विसुन कुजूर उम्र 26 वर्ष 2.निर्मला खेस पति कुलदीप कुजूर उम्र 26 वर्ष भाग गये । ग्राम सचिव द्वारा थाना धरमजयगढ़ में आवेदन दिये जाने पर दोनों के विरूद्ध धारा धारा 188,269,270,34 ता0हि0 के तहत कार्यवाही की गई है
Home रायगढ़ जिला रायगढ़ सिसरिंगा कोरेन्टाइन सेन्टर से भाग निकले पति-पत्नी, धरमजयगढ़ थाने में दर्ज अपराध