रायगढ़, 2 मार्च2020/ कलेक्टोरेट परिसर स्थित सृजन सभाकक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशानुसार विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इस शिविर का आयोजन रेडक्रास सोसायटी तथा स्व.श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के तत्वाधान में किया गया था। शिविर में रक्तदान के साथ ब्लड ग्रुपिंग भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने इस दौरान बताया कि स्वस्थ व्यक्ति को नियमित अंतराल में रक्तदान करना चाहिए। एक यूनिट रक्त से एक से अधिक लोगों की जान बचायी जा सकती है। रक्तदाता के स्वास्थ्य को भी विभिन्न लाभ इससे मिलता है। रक्तदान करने से हिमोक्रोमेटोसिस (जो कि शरीर द्वारा आयरन के अधिक अवशोषण से उत्पन्न होता है)का खतरा घटता है। कैंसर, हृदय तथा लीवर के रोगों का रिस्क घटता है। नये रक्त कणिकाओं का निर्माण मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारता है। साथ ही रक्तचाप, शुगर, हिमोग्लोबिन तथा अन्य संक्रामक बीमारियों की जांच भी हो जाती है। शिविर में अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, एसडीएम रायगढ़ श्री आशीष देवांगन, सीईओ जनपद रायगढ़, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, डिप्टी कलेक्टर श्री सुश्री अभिलाषा पैंकरा, सीईओ जनपद पुसौर श्री नितेश उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने रक्तदान किया।