इस्लामाबाद : गुलाम कश्मीर (PoK) में भारतीय सेना द्वारा आतंकी लॉन्च पैड्स पर हमले के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने रविवार को भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया है। बता दें कि रविवार सुबह ही भारतीय सेना द्वारा गुलाम कश्मीर (PoK) में स्थित 4 आतंकी लॉन्च पैड्स को निशाना बनाया गया। भारतीय सेना ने गुलाम कश्मीर के आतंकी कैंपों को ध्वस्त करते हुए 4 से 5 पाक सैनिकों को मार भी गिराया है।
भारतीय सैनिकों ने गुलाम कश्मीर (PoK) के नीलम वैली इलाके में इतने बम बरसाए कि पाकिस्तान पूरी तरह से बिलख उठा। भारतीय सेना ने इन आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए जोरदार हमले किए। आर्मी ने आतंकी शिविरों को नष्ट करने के लिए आर्टिलरी गन (तोप) का इस्तेमाल किया था।
रविवार सुबह ही पाकिस्तान की गोलीबारी में दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे और एक आम नागरिक की मौत हुई थी। जिसके जवाब में भारत ने पाक के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।