“हमार सियान” योजना के उचित क्रियान्वयन के लिए नगर पुलिस अधीक्षक पुलिस अधिकारियों की लिए बैठक  

वृद्धजनों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए प्रारंभ किया गया है अमर ज्ञान योजना…थानों में सीनियर सिटीजन हेल्प के गठन के साथ नोडल अधिकारी की नियुक्ति जागरूकता अभियान और योजना के प्रचार-प्रसार पर चर्चा…

रायगढ़ । माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार ऐसे वृद्धजन जो एकांकी जीवन जी रहे हैं एवं उपेक्षित हैं उन्हें आपातकालीन स्थिति में सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य में “हमार सियान” योजना प्रारंभ किया जा रहा है । इस योजना के माध्यम से बुजुर्गों के सम्मान की सुरक्षा एवं उनकी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा । “हमार सियान” योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर आज पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय द्वारा जिले के सभी थानों से बुलाये गये पुलिस अधिकारियों तथा योजना के क्रियान्वयन हेतु चयनित एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया । बैठक में योजना के उचित क्रियान्वयन के लिए सभी थानों में सीनियर सिटीजन हेल्पडेस्क का गठन को लेकर चर्चा किया गया जिसमें पृथक से कर्मचारी नियुक्त होंगे, यह हेल्प डेस्क 24X7 प्रणाली पर कार्य करेगा । सीनियर सिटीजन हेल्पलेस के कार्यों की मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण तथा पुलिस मुख्यालय समन्वय स्थापित करने हेतु जिला स्तर पर एक राजपत्रित स्तर के अधिकारी की नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्ति । योजना के माध्यम से निरंतर अंतराल में वरिष्ठ अधिकारियों के अधिकारों, तथा “माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम 2007 के प्रावधानों” के संबंध में आमजन के बीच जागरूकता अभियान चलाने जैसे विषयों पर चर्चा किया गया । नगर पुलिस अधीक्षक एवं सीनियर सिटीजन जिला नोडल अधिकारी श्री अभिनव उपाध्याय द्वारा जिले में ऐसे अकेले रह रहे उपेक्षित वरिष्ठ नागरिकों की सूची बीट पुलिसकर्मियों द्वारा तैयार करने एवं ऐसे वरिष्ठजनों से माह में कम से कम 2-3 बार उनका कुशलक्षेम जानने और उनकी छोटी-मोटी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने निर्देशित किया गया तथा कर्मचारीगण को इस योजना के लिए जारी हेल्प लाइन नंबर 94791-91536 का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने निर्देशित किया गया । बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय, सीनियर सिटीजन सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक संदीप गायकवाड, एनजीओ के अर्चना लाल, जिवेश नायक, यामिनी भारद्वाज तथा थाना, चौकी के पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here