हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस, उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने किया ध्वजारोहण

शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम रायगढ़ में आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह
स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति, विभागों ने निकाली झांकी
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

रायगढ़, 26 जनवरी 2023/ रायगढ़ में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही राष्ट्रगान का गायन किया गया व पुलिस बल, होम गार्ड्स, एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाईड्स की टुकडिय़ों द्वारा सलामी दी गई। उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा तिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये। इस मौके पर उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया।

उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने सभी को गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं दी तथा अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ महतारी के महान सपूतों को नमन करते हुए कहा कि इन वीर बलिदानियों के योगदान से राष्ट्रीय आंदोलन में छत्तीसगढ़ की प्रमुखता से सहभागिता रही। संविधान निर्माताओं ने देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखने के लिए और देश में समरसता के मूल्य व संस्कारों को स्थापित करने वाला संविधान हमें दिया। इसकी बदौलत ही हमारा देश लोकतंत्रात्मक गणराज्य कहलाता है। प्रदेश में हम निरंतर ऐसी नीतियों का क्रियान्वयन व योजनाओं का संचालन कर रहे है, जिससे आदिवासी अंचलों के साथ ही ग्रामीण, किसानों, श्रमिकों व महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर हो। ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर पहुंच व कुपोषण के कुचक्र से मुक्ति के लिए लगातार उपाय किए जा रहे है।

समारोह में 10 प्लाटून्स के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई तथा विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं का जीवंत प्रदर्शन करते हुए झांकियां निकाली गई। इस दौरान वीर शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें शहीद कर्नल श्री विप्लव त्रिपाठी-रायगढ़, शहीद प्र.आर.श्री राघवराम ओझा (6 वीं वाहिनी)ग्राम-कुमदरी, शहीद आर.श्री पंचराम भगत-लैलूंगा, शहीद आर.श्री सुखसाय भगत 6 वीं वाहिनी ग्राम-पिपराही, शहीद आर.श्री लक्ष्मीनारायण ग्राम-जमरगीडीह, शहीद आर.श्री तनिक लाल ग्राम-चुहकीमार, शहीद आर.श्री राजाराम एक्का ग्राम-सोनाजोरी, शहीद आर.श्री शिव कुमार ग्राम-तिलगी, शहीद आर.श्री सुभाष बेहरा ग्राम-सण्डा, शहीद आर.श्री बीरसिंह (6 वीं वाहिनी)ग्राम-कपिस्दा एवं शहीद पीसी श्री गीताराम राठिया ग्राम-सिंघनपुर के परिजनों को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक, सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा भी मंच पर उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, महापौर रायगढ़ नगर निगम श्रीमती जानकी काटजू, आयुक्त नगर निगम श्री संबित मिश्रा, डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय, एसडीएम श्री गगन शर्मा, सीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस समारोह का संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल व व्याख्याता श्रीमती रंजीत कौर घई ने किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में ये रहे अव्वल
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेंट जेवियर स्कूल रायगढ़-प्रथम, संस्कार स्कूल-द्वितीय एवं इंडियन स्कूल-तृतीय स्थान पर रहें। साथ ही ओपी जिंदल स्कूल तराईमाल की विशेष सहभागिता रही। उत्कृष्ट परेड प्रदर्शन के लिए भी प्लाटून्स को भी सम्मानित किया गया। जिसमें जूनियर श्रेणी में प्रथम पुरस्कार-स्काउट दल सेंंट माईकल स्कूल एवं द्वितीय पुरस्कार-एनसीसी नटवर स्कूल को मिला। इसी तरह सर्वश्रेष्ठ परेड प्रदर्शन (सीनियर)में प्रथम पुरस्कार-महिला होम गार्डस एवं द्वितीय पुरस्कार-छत्तीसगढ़ सशस्त्र 6 वीं वाहिनी को मिला।

विभागों ने निकाली झांकी, जिला पंचायत को मिला प्रथम पुरस्कार
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में शासकीय विभागों द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया गया। जिसमें जिला पंचायत रायगढ़, नगर निगम रायगढ़, वन विभाग रायगढ़, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रायगढ़, शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग रायगढ़ की संयुक्त झांकी, कृषि विभाग, मत्स्य पालन विभाग, रेशम विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन विभाग रायगढ़ एवं केलो प्रोजेक्ट रायगढ़, एनटीपीसी लारा, एसईसीएल, पर्यावरण विभाग, उद्यान विभाग एवं महिला एवं बालक विकास रायगढ़ शामिल थे।
जिसमें झांकी प्रदर्शन में जिला पंचायत रायगढ़ को प्रथम पुरस्कार मिला तो वहीं दूसरे स्थान पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा तृतीय स्थान पर एनटीपीसी लारा रायगढ़ रहे।

अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
जिला कार्यालय रायगढ़ से सहायक ग्रेड-2 श्री सूरज खर्रा, श्रीमती वंदना झरिया, पुलिस विभाग से निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली रायगढ़ श्री शनिप रात्रे, निरीक्षक थाना प्रभारी पूंजीपथरा श्री जितेन्द्र एसैया, उप निरीक्षक थाना प्रभारी कोतरा रोड गिरधारी साव, उप निरीक्षक थाना प्रभारी धरमजयगढ़ श्री नंदलाल पैकरा, जिला पंचायत कार्यालय रायगढ़ से तकनीकी सहायक जनपद पंचायत खरसिया श्री मोहम्मद इरफान अंसारी, लैलूंगा श्री सुनील चन्द्रा एवं धरमजयगढ़ श्री राकेश कुमार कुशवाहा तथा संकुल समन्वयक जनपद पंचायत घरघोड़ा श्रीमती लता भगत, जिला परिवहन अधिकारी श्री दुष्यंत रायस्थ, स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ डॉ.नैन्सी लकड़ा, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्रीमती फलोरेसिया तिर्की, श्रीमती ममता भगत, श्री संतोष घोष, श्रीमती ज्योति सोना, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से मृदा वैज्ञानिक श्री डी.के.महंत, शिक्षा विभाग से श्री जितेन्द्र ठाकुर एवं श्री श्याम लाल यादव, जिला आयुर्वेद कार्यालय से आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.नीरज कुमार मिश्रा एवं डॉ.सुभाष चन्द्र झॉ, नगर पालिक निगम से श्री हेमेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमती रैमत यादव, श्रीमती रजनी रात्रे, श्रीमती बबली टंडन, श्रीमती अलिषा तिग्गा एवं श्री अमित राय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सहायक मानचित्रकार श्री बाबूलाल पटेल एवं हैण्ड पंप टेक्नीशियन श्री हीरा कुमार यादव, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री चंद्रशेखर साहू, कार्यालय जिला सेनानी से श्री सुमित कुमार केशरवानी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय से श्री बालकिशन राम, कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं रायगढ़ से श्री श्याम कुमार पटेल, खाद्य विभाग से श्री अविनाश कुमार तिवारी, भू-अभिलेख शाखा से श्री रूपलाल सिदार, एसडीएम कार्यालय रायगढ़ से नायब तहसीलदार श्री प्रकाश पटेल एवं पटवारी श्री मनहरण देवांगन, तहसीलदार कार्यालय रायगढ़ से श्री फबियानुस तिग्गा, एसडीएम कार्यालय घरघोड़ा से श्री संतोष महंत, श्री संजीव राजहंस, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग से कु.लिपियंका बसंत, जिला जेल रायगढ़ से श्री आशीष बाजपेयी, एसडीएम कार्यालय धरमजयगढ़ से श्री राजेश कुमार कुंभकार एवं श्री जतिन विश्वकर्मा, वनमंडलाधिकारी कार्यालय धरमजयगढ़ से श्री जावेद शेख, श्री अजय यादव, श्री विशाल सोनी, वनमंडलाधिकारी कार्यालय रायगढ़ से श्री जगदीश कुर्रे एवं श्री हसनैन अली, प्राचार्य इंडियन स्कूल रायगढ़ से अदिति शर्मा, श्री नवनीत देव चौहान एवं अनुश्री शर्मा, अध्यक्ष रायगढ़ जिला बैडमिंटन संघ से आमान खान, किक बाक्सिंग एशियन चैम्पियनशिप 2022 में चयन तथा काश्य पदक विजेता रहे श्री ऋषि सिंह, मेडिकल कालेज रायगढ़ को देहदान ज्योति श्रीवास्तव, नेत्रदान जागरूकता के क्षेत्र में देवकी रामधारी फाउण्डेशन, जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना रायगढ़ से श्री करण सारथी, श्री सुशांत पटनायक एवं पर्यावरण बचाओ जन जागरण संदेश यात्रा को प्रारंभ कर सायकल से 33 जिला की यात्रा संपन्न करने वाले श्री प्रमोद कुमार सिदार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here