हेलमेट पहन कर बाईक चलाने वालों को पुष्प देकर अभिवादन, सारंगढ़ पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के सामापन दौरान स्कूली बच्चों के साथ निकाली जागरूकता रैली

रायगढ़। सारंगढ़ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन दौरान मुख्य मार्गों में हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वाले चालको को पुष्प भेंट कर अन्य लोगों को भी हेल्मेट की उपयोगिता को समझाने का प्रयास किये ।
पूरे राज्य में जिला पुलिस द्वारा 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिले में भी दिनांक 11.01.2020 से चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन आज दिनांक 17.0 1.2020 को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ किया गया । थाना सारंगढ़ स्टाफ द्वारा पूर्व में थाना क्षेत्र के 08 स्कूलों में जाकर करीब 6,000 बच्चों बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी एवं यात्रा दौरान बरतने वाली सावधानियां तथा साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया साथ ही स्कूलों में यातायात नियम एवं सुरक्षा विषय पर छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध लेखन, चित्रकला, स्लोगन प्रतियोगिता भी सारंगढ़ पुलिस द्वारा आयोजित किया गया था । आज समापन के अवसर पर सारंगढ़ पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों के साथ नगर में रैली निकालकर लोगों को सुरक्षा सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया तथा स्कूलों में आयोजित निबंध लेखन, चित्रकला एवं स्लोगन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया । साथ ही शहर में हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने वाले चालकों को गुलाब का फूल देकर उनका अभिवादन किया गया । इस दौरान शहर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, स्कूल कॉलेज के शिक्षकगण, छात्र एवं प्राचार्य एवं पत्रकार बंधु आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here