ट्रक ड्रायवरों से लूटपाट करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, लूट की 02 मोबाईलें जप्त, यूनियन बैंक खरसिया से थम स्कैनर एवं सिक्कों की चोरी का आरोपी भी पकड़ा गया

रायगढ़। दिनांक 08.07.2020 के रात्रि करीब 08:10 बजे खरसिया बंसल ऑटो के पास व्यवसायी शिवम अग्रवाल से मोटर सायकल पर दो युवक रूपये से भरा हैंड बैग को लूटकर भाग गये थे । घटना के संबंध में थाना खरसिया में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध लूट का अपराध दर्ज कर खरसिया एस.डी.ओ.पी. के नेतृत्व में थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी खरसिया एवं स्टाफ द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराध चोरी, लूट, डकैती में संलिप्त रहे आरोपियों की धरपकड़, पूछताछ शुरू किया गया , जिसमें यूनियन बैंक खरसिया में चोरी करने वाला आरोपी तथा ट्रक ड्रायवरों से लूटपाट करने वाले 02 आरोपी पकड़े गये हैं ।

जानकारी के अनुसार व्यवसायी शिवम अग्रवाल से लूट के मामले में खरसिया पुलिस कई स्थानों के CCTV फुटेज चेक कर हाइवे के ढाबा, होटल, ट्रक/ट्रेलर ड्रायवरों से पूछताछ किया जा रहा है । इस दौरान थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू को दो ट्रक के ड्रायवरों ने बताया कि चोढा चौंक के पास आये दिन 4 लड़के ट्रक ड्रायवरों को रोककर जबरन रूपये मांगते हैं और नहीं देने पर मोबाईल, रूपये की लूटपाट करते हैं। थाना प्रभारी द्वारा ट्रक ड्राइवरों को शीघ्र थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की हिदायत दिये एवं अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ के लिये स्टाफ को पतासाजी में लगाये । आज सुबह खरसिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर 03 संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ के लिये थाना लाये जिसमें से (1) भीम राठिया पिता हरिहर राठिया 21 वर्ष ग्राम मदनपुर (2) जयकिशन चौहान पिता सुरीति लाल 21 वर्ष ग्राम भालूनारा ने पूछताछ में चोढा चौंक के पास अपने दो अन्य साथियों के साथ ट्रक ड्रायवरों से लूटपाट करना स्वीकार किये जिनसे लूटी हुई मोबाईल सैमसंग 15,000 रूपये तथा ओप्पो मोबाइल 12,000 रूपये के जप्त किया गया है । दोनों को लूट के संबंध में दर्ज अप.क. 292, 293/2020 धारा 392 IPC में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । इनके दो अन्य साथियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है ।

खरसिया पुलिस के हाथ आया तीसरा युवक गजेंद्र यादव पिता के कन्हैय्या यादव 30 वर्ष ग्राम आमंडुला थाना मालखरौदा द्वारा दिनांक 16.12.19 को दो दिन बैंक अवकाश के बीच यूनियन बैंक खरसिया के फाल्स सिलींग एवं उपर की खिडकी तोडकर अंदर रखे पेटी की कुडी तोडकर सिक्कों की चोरी किया था । पूछताछ में आरोपी गजेन्द्र यादव द्वारा चोरी को अंजाम देना स्वीकार किया है, जिससे 01 थम स्कैनर एवं 10, 5, 1 रूपये के सिक्के कुल 3300/- रूपये का सिक्का जप्त किया गया है । आरोपी को घटना के संबंध में दर्ज अप.क्र. 533/2019 धारा 457, 380 IPC में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here