चोरी की 05 ट्रक टायर के साथ 02 गिरफ्तार, जुटमिल पुलिस की कार्यवाही

रायगढ़।  आज दिनांक 16.08.2020 को पुलिस चौकी जूटमिल प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिला कि ओडिसा रोड़ पॉपलर ढाबा के सामने दो व्यक्ति ट्रक के टायर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में है, सूचना पर टी.आई ने अपनी पेट्रोलिंग को तस्दीक के लिये भेजे । जहां दो व्यक्तियों को 05 ट्रक टायर के साथ पुलिस पकड़ी,  पूछताछ में दोनों टायर को ओडिसा से रायपुर की ओर ले जाना बताते हुए पॉपूलर ढाबा के पास उतरकर ग्राहक तलाश रहे थे । दोनों ने टायरों  को चोरी का होना बताये है, जिसे जप्त कर चौकी लाया गया । दोनों आरोपी नाम 01. बदन बांध पिता कांदा बांध उम्र 30 वर्ष ओडिसा  02. राजेन्द्र प्रसाद साहू पिता बैधनाथ साहू के कब्जे से 05 ट्रक टायर डिक्स सहित कीमती करीब 01 लाख रूपये का जप्त किया गया है । आरोपियों पर पुलिस चौकी जुटमिल में धारा 41(1-4)CrPC/379IPC  कायम कर रिमांड पर भेजा गया है  ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here