रायगढ़। कानून व्यवस्था के संधारण के लिए उत्तरदायी तथा समाज के शांति रक्षक कहे जाने वाले पुलिसकर्मी कहीं न कहीं वर्तमान समय में व्यस्ततम ड्यूटी तथा अनियमितता भरी जिंदगी से तनाव के शिकार हो रहे हैं । जिसे देखते हुए पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी द्वारा जवानों को तनाव मुक्त रखने के उद्देश्य से स्पंदन अभियान की शुरूवात की गई । अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जवानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुने एवं उनका उचित निराकरण करें । इस अभियान का शुभारंभ स्वयं डीजीपी श्री डीएम अवस्थी द्वारा कांकेर जिले से किया गया । डीजीपी श्री अवस्थी, कांकेर के सुदूर वनांचल स्थित तरान्दुल ग्राम में तैनात 6वीं वाहिनी सशस्त्र बल की डी कंपनी पहुँचकर जवानों से संवाद कर जवानों द्वारा बताई गई समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया गया । उन्होने स्पंदन अभियान का मूल उद्देश्य छत्तीसगढ़ पुलिस के एक भी जवान को खोना नहीं है, बताया गया है ।
पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों को इस अभियान को अपने-अपने जिलों में चलाने का निर्देश दिया गया है । पूर्व से ही पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह हर शुक्रवार को जनरल परेड में जवानों से रूबरू होकर उनसे चर्चा करते हैं तथा सप्ताह में एक दिन किसी एक थाने का भ्रमण कर जवानों से मिलकर उनसे उनकी सामुहिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को सुना जा रहा है । अब तक कोई विशेष समस्या जवानों की ओर से नहीं बताया गया है, केवल स्थानांतरण हेतु आवेदन प्राप्त हुए थे, लगभग सभी स्थानांतरण संबंधी आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है । एसपी श्री संतोष कुमार सिंह जवानों के वेतन, भत्ते, अवकाश संबंधी आवेदन पत्रों का स्वयं निराकरण करते हैं ।
जवानों के स्वास्थ्य को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक बेहद संजीदा है, कोरोना ड्यूटी दौरान जवानों को स्वयं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा गया । जवानों को तनाव से दूर रखने के लिए उन्होंने खेल, मनोरंजन, योगा को ड्यूटी से समय निकाल कर अपने दिनचर्या में शामिल करने के निर्देश अधिकारी कर्मचारियों को दिये हैं ।
उन्होने योग को ”स्पंदन अभियान” में शमिल करते हुए पुलिस लाईन में जवानों के लिए 03 दिवसीय योग शिविर आयोजित कराया गया है । साथ ही सभी थाना चौकी प्रभारियों को भी सुबह योग प्रशिक्षक से थाना परिसर में जवानों को योगासन करने के निर्देश दिये हैं । आज दिनांक 19.06.2020 को योग शिविर का शुभांरभ रक्षित केन्द्र उर्दना में किया गया । शहर के सभी थाना, चौकी, रक्षित केन्द्र एवं आफिस में कार्यरत पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी योग शिविर का लाभ उठाने कहा गया है । सुबह करीब 07.00 बजे योग गुरू सोनम निषाद एवं कामता दास रायगढ़ द्वारा पुलिस लाईन में जवानों को योगासन कराया गया और नियमित रूप से सुबह योग करने को कहा गया गया । इसके साथ ही देहात थानाक्षेत्रों में भी योग शिक्षक के साथ थानों के जवानों द्वारा योगासन कर दिन की शुरूवात की गई ।