लोन रिकव्हरी एजेंट से लूटपाट मामले में 02 अपचारी बालक सहित 05 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से लूटी रकम, मोबाईल व उनकी बाईक जप्त, लैलूंगा पुलिस की कार्यवाही 

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक रायगढ श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर जिला पुलिस लगातार लूट, चोरी, अंधे कत्ल के मामलों को सुलझा रही है । आज जिले की लैलूंगा पुलिस द्वारा दिनांक 03.07.2020 को लैलूंगा-घरघोडा मार्ग पर लोन रिकव्हरी एजेंट से लूटपाट मामले को सुलझा लिया गया है । मामले में लूटपाट करने तथा चोरी की सम्‍पत्ति खरीदने के आरोप में 02 अपचारी बालक सहित 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

जानकारी के अनुसार स्पंदना स्पूर्ति फायनेसियल लिमिटेड में लोन रिकव्हरी एजेंट का काम करने वाला सुभाष दास पिता मेला दास महंत उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम गेरवानी थाना पूंजीपथरा दिनांक 03.07.2020 को कम्पनी का किस्त वसूली करने लैलूंगा क्षेत्र गया था, आसपास के क्षेत्रों के महिला समूहों से करीब 40,680 रूपये लेकर मोटर सायकल से घरघोडा जाने के लिए था कि रात्रि करीब 09/30 बजे खडीपहाड के हनुमान मंदिर के पास 04 लडके इसके रूपये के बैग, एक मोबाईल Vivo Y15 को लूटकर भाग गये । घटना के संबंध में थाना लैलूंगा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 140/2020 धारा 394 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना दरम्याान प्रार्थी एवं गवाहों से पूछताछ में लूट की घटना में घरघोड़ा क्षेत्र के लड़कों के शामिल होने की जानकारी हुई जिस पर लैलूंगा एवं घरघोड़ा पुलिस द्वारा संदेहियों की धरपकड़ शुरू की गई । मुखबिर द्वारा बताए गए संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर लूटपाट करना कबूल तथा लूट की मोबाइल को अन्य के पास बेच दिए थे जिसे जप्त किया गया है । मामले में लूटपाट करने वाले तथा लूट की मोबाईल खरीददार सहित 05 आरोपियों को पकड़ा गया है । घटना में धारा 395, 412 भादंवि विस्‍तारित कर आरोपी 1- घनश्याम खांडे पिता पुणिराम खांडे उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 सतनामी पारा थाना घरघोड़ा 2- जगत लाल खंडेल पिता गोवर्धन खंडेल उम्र 25 वर्ष निवासी कारगिल चौक घरघोड़ा 3- आकाश बंजारे पिता कुंमेराम बंजारे उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 8 सतनामी पारा घरघोड़ा थाना घरघोड़ा एवं 02 अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया गया, जिन्हें आज न्यायालय प्रस्तुत किया गया है । आरोपियों से लूट की रकम, मोबाईल तथा लूट में प्रयुक्त एक बाईक जप्त किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here