रायगढ़। दिनांक 11.07.2021 को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के निर्देशन पर मुखबिर सूचना पर थाने के प्रकधान आरक्षक अनंत तिवारी हमराह आरक्षक हेमप्रकाश सोन, उत्तम सारथी, मनोज पटनायक द्वारा रात्रि गस्त दौरान सोनिया नगर गली में बिजली पोल के नीचे 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे जुआडियान 01. परस मनेन्दर सिंह पिता एस0एस0 सिंह उम्र 25 वर्ष सा0 कोष्टापारा दरोगामुडा रायगढ 02. प्रमेचंद देवागंन पिता बलदाऊ देवागंन उम्र 22 वर्ष सा0 कोष्टापारा रायगढ ,03. दीपक भाटीया पिता बी0एस0 भाटीया उम्र 29 वर्ष् साकिन कोष्टापारा दरोगामुडा रायगढ , 04. बलीयान सिंह पिता नेपाल सिंह उम्र 45 वर्ष सा0 दरोगामुड़ा कोष्टापारा रायगढ, 05. श्याम गोरख पिता जगदीश गोरख उम्र 25 वर्ष सा0 कोष्टापारा दरोगामुड़ा को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे सामने फड व पास से नगदी रकम 6,900 रूपये 52 पत्ती ताश की जप्ती की गई है । आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।
थाना लैलूंगा में पदस्थ उप निरीक्षक जीपी बंजारे एवं हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम बुढीकुटेन लैलूंगा में मुखबीर सूचना पर आरोपी जयराम भगत पिता सहदेव भगत उम्र 35 साल सा0 बुढीकुटेन लैलूंगा को उसके घर के सामने अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने रखा हुआ 06 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है । आरोपी पर धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है ।
कोसीर पुलिस द्वारा दिनांक 11.07.2021 को ग्राम अण्डोला में आरोपी रामगिलास लहरे पिता फिरतु राम लहरे उम्र 37 वर्ष साकिन अण्डोला थाना कोसीर को 10 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है । पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी घर पर अवैध रूप से शराब बिक्री करता है, रेड कार्रवाई में आरोपी अपने घर से निकालकर आंगन में शराब पेश किया । आरोपी पर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है ।