रायगढ़। कोतवाली पुलिस द्वारा आऊटर पर खड़ी भारी वाहनों की बैटरी चोरी के मामले में मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 23.05.2020 को कोतवाली क्षेत्र में निवासरत एक अपचारी बालक सहित 04 लोगों को हिरासत में लिया गया है । उनसे 06 नग बैटरी, रॉड व अन्य सामान कीमती करीब 41,000 रूपये का बरामद किया गया है ।
जानकारी के अनुसार वाहन स्वामी राजनाथ यादव MIG 304 , कोतरारोड अटल विहार कालोनी की ट्रेलर वाहन CG 13 L/ 8244 को ट्रेलर चालक सुरेश उर्फ रत्नेश यादव निवासी दिनदयाल कालोनी रायगढ़ अपने कालोनी के पास खड़ी करता था । वहां मोहम्मद इरशाद की ट्रेलर CG 13 L/ 2713 व एक और ट्रेलर CG 13 LA/ 4759 भी काफी दिनों से खड़ी थी । दिनांक 22.05.2020 के दरम्यानी रात इन तीनों वाहनो में लगे 2-2 बैटरियों को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, जिस संबंध में वाहन स्वामियों के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 368, 369/2020 धारा 379 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया । कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर संदेही (1) दिल साय अंसारी पिता याशुद्दीन अंसारी 22 साल निवासी इंदिरानगर रायगढ़ (2) अजय सारथी उर्फ जैके पिता स्व. शम्भू सारथी उम्र 20 साल राजागली गंगा नर्सिंग होम के पास रायगढ़ (3) भुवनेश्वर यादव पिता संतराम यादव उम्र 23 साल निवासी कोतरारोड़ राजीवनगर (4) अपचारी बालक 15 साल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिन्होंने इन तीनों वाहनों की बैटरी, राड व अन्य सामग्री चोरी करना कबूल किये हैं । आरोपियों की निशादेही पर 06 नग बैटरी इमरोन, एक्साइड कम्पनी का, रॉड व अन्य चोरी के सामान कीमती 41,000 रूपये का बरामद किया गया है । आरोपियों को थाना कोतवाली के अप.क्र. 368, 369/2020 धारा 379 भादंवि में गिरफ्तार किया गया है ।