अब जशपुर जिले में मिला 1 कोरोना मरीज, 34 में से 33 की रिपोर्ट आई नेगेटिव, मंगलवार को सुरजपुर में 10 कोरोना मरीज मिले थे…. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हो गई 14

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. पत्थलगांव के लुड़ेग राहत शिविर में ठहरे एक मजदूर की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से हड़कंप मच गया है. इसके पहले कल मंगलवार को सुरजपुर में 10 कोरोना मरीज मिले थे. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है.

 

 

सूरजपुर से जशपुर के पत्थलगांव के लुडेग में 34 प्रवासी मजदूरों को शिफ्ट किया गया था. ये मजदूर गुजरात के सूरत में काम करने गए थे. इनका रैपिट टेस्ट के जरिए कोरोना जांच किया गया, तो एक 22 वर्षीय मजदूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. यह युवक बिहार के गया जिले का रहने वाला है.

प्रभारी सीएमओ डॉ. पी सुथार ने इसकी पुष्टि करते हुुए बताया कि पॉजिटिव मरीज गुजरात के सूरत काम करने गया था. आज रैपिट टेस्ट के दौरान एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 33 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. लुड़ेग राहत शिविर में कुल 34 मजदूरों को रखा गया है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह तक कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ गई थी. शाम होते होते एकाएक मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया. बुधवार सुबह होते ही कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आकड़ा 48 पहुंच गया है. प्रदेश में अभी कोरोना के 14 एक्टिव मरीज है. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं कोरोना से 34 लोग ठीक भी हो चुके हैं.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here