रायगढ़। छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। रायगढ़ में भी एक कोरोना पॉजीटिव मरीज मिला है, अब रायगढ़ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हो गयी है। एसपी संतोष कुमार सिंह ने ट्वीट कर बताया है कि रायगढ़ जिले के कापू के रनपुर के क्वारेंटाइन सेंटर में मुम्बई से आये एक मजदूर युवक का टेस्ट कोविड पॉजीटिव मिला है। एसपी संतोष कुमार सिंह ने ट्वीट कर बाहर से आए लोगों की सूचना जिला प्रशासन/ कोविड हेल्पलाईन 104/ पुलिस कंट्रोल रूम को देने व सार्वजनिक जगहों पर भीड़ नहीं लगाने के लिए कहा है।