रायपुर। प्रदेश में एक के बाद एक कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। देर शाम 9 मरीज मिलने के बाद 6 केस सामने आए थे। अब 8 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। प्रदेश में अब 441 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। 8 केस में 5 जशपुर, 2 जांजगीर-चांपा और 1 रायगढ़ जिले से है। बता दें कि मंगलवार को अब तक 23 नए मरीज सामने आ गए हैं। शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन में छत्तीसगढ़ में 9 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी। इनमें कोरबा, बलौदाबाजार और बालोद से 3-3 मरीज मिले हैं। वहीं 9 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। इसके बाद 6 नए केस आए थे जिसमें बिलासपुर से 3 और कोरिया, मुंगेली व गरियाबंद से 1-1 मरीज मिले।
रायगढ़ में मिला नया कोरोना पॉजीटिव मरीज सारंगढ़ के दहिदा कोरोंटाइन सेंटर में कुछ दिन पहले गुडग़ांव से आया है। जिसकी पुष्टि सीएचएमओ एसएन केशरी ने की है।