रायगढ़ जिले में 1 नया मिला कोरोना पॉजीटिव मरीज, सारंगढ़ के दहिदा कोरोंटाइन सेंटर में कुछ दिन पहले गुडग़ांव से आया

रायपुर। प्रदेश में एक के बाद एक कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। देर शाम 9 मरीज मिलने के बाद 6 केस सामने आए थे। अब 8 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। प्रदेश में अब 441 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। 8 केस में 5 जशपुर, 2 जांजगीर-चांपा और 1 रायगढ़ जिले से है। बता दें कि मंगलवार को अब तक 23 नए मरीज सामने आ गए हैं। शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन में छत्तीसगढ़ में 9 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी। इनमें कोरबा, बलौदाबाजार और बालोद से 3-3 मरीज मिले हैं। वहीं 9 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। इसके बाद 6 नए केस आए थे जिसमें बिलासपुर से 3 और कोरिया, मुंगेली व गरियाबंद से 1-1 मरीज मिले।

रायगढ़ में मिला नया कोरोना पॉजीटिव मरीज सारंगढ़ के दहिदा कोरोंटाइन सेंटर में कुछ दिन पहले गुडग़ांव से आया है। जिसकी पुष्टि सीएचएमओ एसएन केशरी ने की है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here