रायपुर. राजधानी के डीडी नगर में फर्जी स्वास्थ्य कर्मचारी बनकर लूट मामले की एक आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दूसरा आरोपी अब भी फरार है महिला को महाराष्ट्र के रत्नागिरी इलाके से पकड़ा गया है। लूट का माल भी बरामद कर लिया गया है।
बता दें कि डीडी नगर के सालासर ग्रीन्स सोसाइटी की ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। दोनों कपल ने फर्जी स्वास्थ्यकर्मी बनकर वैक्सीनेशन सर्वे करने के बहाने 4 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।
हेलमेट पहने शातिर महिला और पुरुष पहले तो घर में दाखिल हुए। फिर चाकू की नोक पर चार लाख की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए थे।