एक फरवरी से एक माह तक प्रभावित रहेंगी 10 ट्रेनें, 5 ट्रेनें अलग-अलग दिनों में की गई रद्द


बिलासपुर-रायपुर और दुर्ग-गाेंदिया-कलमना रेलखंडों में होने वाले काम के चलते प्रभावित होगा परिचालन
डाउन, मिडिल और अप रेल लाइनों पर होगा रखरखाव का काम, पांच ट्रेनें आधे रास्ते पर होंगी समाप्त

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर व दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंड के बीच में डाउन, मिडिल व अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव का काम किया जाना है। इसकी वजह से 01 से 29 फरवरी तक यानि पूरे महीने अलग-अलग तिथियों में ट्रेनों में परिचालन प्रभावित होगा। पांच ट्रेनें रद्द रहेंगी तो पांच के लगभग ट्रेनें आधे रास्ते समाप्त की जाएंगी।

रायपुर मेमू सहित रद्द होने वाली ट्रेनें

{डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68723 डाेंगरगढ़-गोंदिया मेमू 07 एवं 21 फरवरी शुक्रवार को रद्द रहेगी।
{बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू 07 एवं 21 फरवरी शुक्रवार को रद्द रहेगी।
{रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांेगरगढ़ मेमू 07 एवं 21 फरवरी शुक्रवार को रद्द रहेगी।
{डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68730 डाेंगरगढ़-रायपुर 08 एवं 22 फरवरी शनिवार को मेमू रद्द रहेगी।
{रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू 07 एवं 21 फरवरी शुक्रवार को रद्द रहेगी।
बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें

{रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ 07 एवं 21 फरवरी शुक्रवार को मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
{गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू 08 एवं 22 फरवरी शनिवार को दुर्ग में ही समाप्त होगी।
देरी से छूटने वाली ट्रेन

{टाटानगर से छूटने वाली 58112 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस 07 एवं 21 फरवरी शुक्रवार को 02 घंटे 15 मिनट देर से रवाना होगी।
बीच में नियंत्रित होने वाली ट्रेनें

{गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस 07 एवं 21 फरवरी शुक्रवार को 01 घंटे 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी।
{टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 07 एवं 21 फरवरी शुक्रवार को 02 घंटे 25 मिनट नियंत्रित की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here