देश में पिछले 24 घंटों में 103 लोगों की मौत, 3390 मरीज बढ़े, संक्रमितों की संख्या 56 हजार के पार

New Delhi: Medics prepare to collect samples for swab tests from a COVID-19 mobile testing van, during the nationwide lockdown to curb the spread of coronavirus, at Ramakrishna Mission area in New Delhi, Saturday, May 2, 2020. (PTI Photo/Manvender Vashist)(PTI02-05-2020_000119B)
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक संक्रमण के कुल 56,342 मामले सामने आए हैं, जिसमें 16,539 मरीज ठीक हुए हैं और 1,886 मौतें हुई हैं. एक दिन में 3390 मरीज बढ़े हैं और 103 लोगों की मौत हुई है. हालांकि 1274 लोग एक दिन में ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट 29.35 फीसदी और मौत की दर 3.34 फीसदी है. जानें आपके राज्य में कोरोना वायरस का क्या हाल है.
किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 694, गुजरात में 425, मध्य प्रदेश में 193, राजस्थान में 97, दिल्ली में 66, उत्तर प्रदेश में 62, आंध्र प्रदेश में 38, पश्चिम बंगाल में 151, तमिलनाडु में 37, तेलंगाना में 29, कर्नाटक में 30, पंजाब में 28, जम्मू-कश्मीर में 9, हरियाणा में 7, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 5, ओडिशा में दो, हिमाचल प्रदेश में दो, चंडीगढ़, असम और मेघालय में एक-एक मौत हुई है.

यहां देखें राज्यवार आंकड़े-

क्रमांक राज्य का नाम कोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल)
ठीक हुए/डिस्चार्ज हुए मौत
1 अंडमान निकोबार 33 33 0
2 आंध्र प्रदेश 1847 780 38
3 अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
4 असम 54 34 1
5 बिहार 550 246 5
6 चंडीगढ़ 135 21 1
7 छत्तीसगढ़ 59 38 0
8 दिल्ली 5980 1931 66
9 गोवा 7 7 0
10 गुजरात 7012 1709 425
11 हरियाणा 625 260 5
12 हिमाचल प्रदेश 46 38 2
13 जम्मू कश्मीर 793 335 9
14 झारखंड 132 41 3
15 कर्नाटक 705 366 30
16 केरल 503 474 4
17 लद्दाख 42 17 0
18 मध्य प्रदेश 3252 1231 193
19 महाराष्ट्र 17974 3301 694
20 मणिपुर 2 2 0
21 मेघालय 12 10 1
22 मिजोरम 1 0 0
23 ओडिशा 219 62 2
24 पुद्दुचेरी 9 6 0
25 पंजाब 1644 149 28
26 राजस्थान 3427 1596 97
27 तमिलनाडु 5409 1547 37
28 तेलंगाना 1123 650 29
29 त्रिपुरा 65 2 0
30 उत्तराखंड 61 39 1
31 उत्तर प्रदेश 3071 1250 62
32 पश्चिम बंगाल 1548 354 151
भारत में कुल मरीजों की संख्या 56342 16539 1886
सबसे ज्यादा चिंता का विषय महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के लिए है क्योंकि यहां लगातार मामले बढ़ते जा रहे है. जहां महाराष्ट्र में 17 हजार से ज्यादा केस है वहीं गुजरात और दिल्ली में भी मामले बढ़ते जा रहे हैं.

गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक 10 ऐसे राज्य हैं जहां से भारत के 90.5 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मामले आ रहे हैं. वहीं 94 प्रतिशत संक्रमण से मौत भी इन्हीं दस राज्यों में हुई है. आपको बताते है ये कौन से राज्य है जहां से भारत के 90.5 प्रतिशत मामले आ रहे है. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल.

देश के कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में अकेले 31.64 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र से हैं. इसके बाद गुजरात जहां 12.5 प्रतिशत मामले हैं और फिर दिल्ली जहां से 10.44 प्रतिशत मामले सामने आए हैं.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here